Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में 3442 नए मरीजों की पुष्टि, बीते 24 घंटों में 70 की मौत

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3442 नए मरीज आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1886807 तक पहुंच चुका है। अब तक 48339 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 09:18 AM (IST)
Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में 3442 नए मरीजों की पुष्टि, बीते 24 घंटों में 70 की मौत
महाराष्ट्र में 18,86,807 तक पहुंच चुका कोरोना मरीजों का आंकड़ा

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3442 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 70 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 4395 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 18,86,807 तक पहुंच चुकी हैं जिनमें से अब तक कुल 17,66,010 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 48,339 तक पहुंच चुका है।   

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,949 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 60 की मौत दर्ज की गई थी। 4,610 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में सोमवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,83,365 तक पहुंच गया था जिनमें से 17,61,615 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे, जबकि 72,383 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था। राज्‍य में सोमवार तक 48,269 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।    

वहीं रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3,717 नए मामले सामने आये थे और 70 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 3,083 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में रविवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 18,80,416 बतायी गई थी जिनमें से कुल 17,57,005 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे, जबकि  48,209 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी।

महाराष्ट्र में रविवार तक कुल 11702457 लोगों का कोविड टेस्‍ट हो चुका था। स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर आंशिक 93.43 फीसदी थी, जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत थी। बता दें कि पूरे देश के आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं मौत का आंकड़ा भी यहां सबसे अधिक हैं।  

chat bot
आपका साथी