शिवसेना ने कहा, राऊत ने नायडू ने औपचारिक मुलाकात की थी

Shiv Sena. शिवसेना के मुताबिक, उसके नेता संजय राऊत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से उनके उपवास के दौरान औपचारिक मुलाकात की थी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 06:05 PM (IST)
शिवसेना ने कहा, राऊत ने नायडू ने औपचारिक मुलाकात की थी
शिवसेना ने कहा, राऊत ने नायडू ने औपचारिक मुलाकात की थी

मुंबई, प्रेट्र। शिवसेना ने कहा है कि उसके नेता संजय राऊत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से उनके उपवास के दौरान औपचारिक मुलाकात की थी। मुलाकात पर सवाल उठाने के लिए पार्टी ने भाजपा की आलोचना की है। शिवसेना ने कहा है कि इससे सरकार के ऊपर कोई आसमान नहीं गिरा है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पार्टी ने यह भी सवाल किया कि इस बात की क्या गारंटी है कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं जुटे तो भाजपा अपनी सहयोगी रह चुकी नायडू की अगुआई वाली तेदेपा के पास नहीं जाएगी।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत सोमवार को नायडू के एक दिवसीय उपवास के दौरान आश्चर्यजनक रूप से हाजिर हुए थे। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नायडू ने उपवास किया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में आए हैं। भाजपा और शिवसेना के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं।

नायडू से राऊत की मुलाकात को न्यायसंगत ठहराते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है कि उसके नेता ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात की थी। इसका कारण यह है कि उनका राज्य दो हिस्सों में बांटा जा चुका है। पार्टी ने कहा है कि हम राज्य के बंटवारे के खिलाफ हैं। लेकिन इस मुलाकात को इस तरह देखा जा रहा है जैसे सरकार के ऊपर आसमान टूट पड़ा हो।

chat bot
आपका साथी