आर्किटेक्ट एकनाथ निमगडे हत्याकांड: 5 करोड़ की ली गई थी सुपारी, 16 लोग राडार पर

Architect Eknath Nimgade Murder Case पुलिस आयुक्तअमितेश कुमार ने आर्किटेक्ट एकनाथ निमगडे हत्याकांड का पर्दाफाश होने की बात करते हुए बताया कि इस हत्‍याकांड का मास्‍टर माइंट और श्रीराम सेना का अध्यक्ष रंजीत सफेलकर ने इसके लिए 5 करोड़ की सुपारी ली थी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 01:04 PM (IST)
आर्किटेक्ट एकनाथ निमगडे हत्याकांड: 5 करोड़ की ली गई थी सुपारी, 16 लोग राडार पर
बहुचर्चित आर्किटेक्ट एकनाथ निमगडे हत्याकांड का पर्दाफाश

नागपुर, एजेंसी।  नागपुर  के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बहुचर्चित आर्किटेक्ट एकनाथ निमगडे हत्याकांड (Architect Eknath Nimgade Murder Case) के पर्दाफाश होने का दावा किया है। इस मामले क  जांच सीबीआइ के हाथों में है। अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले में  16 लोग राडार पर हैं। इस सभी आरोपियों को सीबीआइ के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस हत्‍याकांड का मास्‍टर माइंट और  श्रीराम सेना का अध्यक्ष रंजीत सफेलकर ने इसके लिए  5 करोड़ की सुपारी ली थी। ये सुपारी किसने दी थी इसकी भी जांच चल रही है। 

 इस हत्‍याकांड को लेकर कुछ लोगों की भागीदारी सामने आ चुकेे है जबकि अन्‍य के बारे में जांच अभी चल रही है। सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में आयोजित की गई एक पत्रकार वार्ता में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि तहसील थाना क्षेत्र के लाल इमली मार्ग पर दोपहिया वाहन से आए परवेज, राजा पीओपी, एक अन्य साथी  6 सितंबर 2016 को घटनास्थल पर पहुंचे थे। एकनाथ निमगडे पर राजा पीओपी और परवेज ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया। इस केस की जांच के लिए दो साल बाद इसे सीबीआइ को सौंप दिया गया था।  

 क्‍या था मामला

 वर्ष 1981 में आर्किटेक्ट निमगडे नेडियन सिटीजन मल्टीपरपज वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की थी। निमगडे इस संस्‍था के सचिव भी थे। निमगडे ने वर्धा मार्ग पर  इसके लिए  5.57 एकड़ जगह संस्था के नाम पर खरीदी करने का करार किया था। पुलिस का आशंका है कि इसी जमीन की खरीद को लेकर ये हत्‍या की गई थी। इसके बाद पैसे के बंटवारे को लेकरा हत्‍यारों के बीच विवाद हआ। पुलिस ने इसका लाभ उठाते हुए  शहबाज को पकड़ा और पूछताछ शुरू की और उसने सब कुछ उगल दिया। 

chat bot
आपका साथी