सैन्य कर्मियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए एयर इंडिया के विमान में बोर्डिग की प्राथमिकता आज से ही शुरूहुई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 03:05 PM (IST)
सैन्य कर्मियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देगी एयर इंडिया
सैन्य कर्मियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

मुंबई, प्रेट्र। एयर इंडिया ने अपने नेटवर्क की उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देने का फैसला किया है। देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैन्य कर्मियों को सम्मान और आदर देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए एयर इंडिया के विमान में बोर्डिग की प्राथमिकता आज से ही शुरू हुई है।

एयर इंडिया पहले से ही अपनी घरेलू उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को रियायती और सस्ती दर पर हवाई सेवा प्रदान करता है। अधिकारी ने बताया, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मचारियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रमुख विमानन कंपनी होने के वास्ते एयर इंडिया उन सभी को सम्मान और आदर देना चाहता है।

chat bot
आपका साथी