महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली गिरने से बड़ा हादसा: एक की मौत, 26 घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिजली गिरने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई अब तक 26 लोग घायल हो चुके हैं। इलाज के लिए सभी को अस्‍पताल में भर्ती करवाया जा चुका है जिनमें से कुछ घायलों की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:36 AM (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली गिरने से बड़ा हादसा: एक की मौत, 26 घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिजली गिरने से 26 लोग घायल

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के ग्रामीण ठाणे में कल बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और चार अन्‍य लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों की कुल संख्‍या 26 तक पहुंच गई है। इनमें से कुछ की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। बता दें कि बीते सप्‍ताह महाराष्ट्र के ठाणे समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी। राज्‍य के कई जिले रेड अलर्ट पर थे। सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह गयी थी जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी थी।      

  महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार बारिश प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार राज्‍य में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों का जीवन सामान्‍य बनाने का प्रयास कर रही है। मुख्‍यमंत्री ठाकरे ने बुधवार को मराठवाड़ा जिले का दौरा किया। ठाकरे ने बताया कि 22 अक्‍टूबर को बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।    

chat bot
आपका साथी