Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 46406 नए मामले और 36 लोगों की मौत

Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना के 46406 नए मामले दर्ज किए गए और 36 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 34658 ठीक हुए हैं। ओमिक्रोन का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले सामने आए और छह मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 09:57 PM (IST)
Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 46406 नए मामले और 36 लोगों की मौत
मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले और छह लोगों की मौत। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 46406 नए मामले दर्ज किए गए और 36 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 34658 ठीक हुए हैं। ओमिक्रोन का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले सामने आए और छह मौत हुई है। अब तक एक्टिव केस 95123 हैं। इस बीच, पिछले 48 घंटे में 329 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल 126 कर्मियों की मौत हुई है, सक्रिय मामलों की संख्या 1102 है। इधर, गैंगस्टर सुरेश पुजारी को जांच में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में गैंगस्टर पुजारी मुंबई आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में है। एटीएस मुंबई ने गुरुवार को कहा कि गैंगस्टर सुरेश पुजारी को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिरौती के एक मामले को लेकर अभी वह मुंबई आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में है।' इससे पहले 15 दिसंबर को महाराष्ट्र एटीएस गैंगस्टर पुजारी को मुंबई लेकर आई थी। उसे फिलीपींस में गिरफ्तार करने के बाद प्रत्यर्पित कर लाया गया। पूरे महाराष्ट्र में उसके खिलाफ करीब 43 मामले दर्ज हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46723 नए मामले सामने आए, 28041 ठीक हुए और 32 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 2,40,122 हैं। राज्य में ओमिक्रोन के मामले 1367 हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 16420 नए मामले सामने आए, 14649 ठीक हुए और सात लोगों की मौत हुई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को 98 पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव हुए थे। कोरोना से अब तक 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, सक्रिय मामले 741 हैं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में पहले से मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आई है। देश में कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्‍ली में देखने को मिल रहा है।

इस बीच, महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स के अध्यक्ष डा. अविनाश दहीफले ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इस दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 22 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1,41,669 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए, जिसके बाद ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी