दुष्कर्म के आरोपी निलंबित डीआईजी का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 12:56 AM (IST)
दुष्कर्म के आरोपी निलंबित डीआईजी का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार

मुंबई। मॉडल से दुष्कर्म के आरोपी निलंबित डीआईजी सुनील पारसकर ने एक बार फिर लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार कर दिया है। पारसकर ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस टेस्ट से इनकार किया है। मामले की जांच कर रही अपराध शाखा झूठ बोलने वाली मशीन के जरिए पारसकर से सच उगलवाना चाहती थी लेकिन पारसकर ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी नहीं होती। पारसकर के इनकार के बाद फिलहाल इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है कि उन्हें इस टेस्ट के लिए मजबूर किया जाएगा या नहीं।

फिलहाल इस मामले में पुलिस पारसकर द्वारा बताए गए गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।

पारसकर के वकील का कहना है कि जांच अधिकारी केमिकल टेस्ट करना चाहते हैं जिससे हम पहले ही इनकार कर चुके हैं। पारसकर वॉइस सैंपल देने को तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी