मारपीट के आरोप में सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 12:57 AM (IST)
मारपीट के आरोप में सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। नॉर्थ-ईस्ट सीट से बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ एक पुलिस अधिकारी संग मारपीट करने के आरोप में मुंबई के मुलुंड के नवघर पुलिस थाने में गैरजमानती धारा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। किरीट पर पुलिस के काम में दखल देने और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने का मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान किरीट सोमैया के निजी सहायक परीक्षित धूमे और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एनसीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। इसी केस के सिलसिले में परीक्षित धूमे को नवघर पुलिस थाने में तलब किया गया था। इसी बात से तिलमिलाए बीजेपी सांसद किरीट सोमैया अपने निजी सहायक को बचाने के लिए खुद थाने पहुंच गए। ये पूरा मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है।

थाने पहुंच कर किरीट ने पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर अपने निजी सहायक को साथ लेकर चले गए। किरीट पर आईपीसी की गैर जमानती धारा 332, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी