एटीएस को मिली बड़ी सफलता, पुणे धमाके में बम रखने वाला गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 05:49 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 04:19 AM (IST)
एटीएस को मिली बड़ी सफलता, पुणे धमाके में बम रखने वाला गिरफ्तार

मुंबई। पुणे ब्लास्ट मामले में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को पुणे में बम रखने वाले संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक इस आतंकी का नाम बशीर अहमद गोगलू है और यह कश्मीर के बारामुला का रहने वाला है। गोगलू हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस से हुई पूछताछ में उसने पुणे में बम रखने की बात भी कबूली है। इसके अलावा पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि आतंकियों की जुहू, बांद्रा और कोलाबा में भी बम धमाके करने की योजना थी। पुणे बम धमाकों की योजना भी आतंकियों ने मुंबई में ही बनाई थी। इस मामले में एटीएस पहले ही दो संदिग्धों को उत्तार प्रदेश से गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि दस जुलाई को हुए इस धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। कुछ दिन पहले ही वाट्स एप पर वायरल हुए एक वीडियो में दो शक्श मोटर साइकिल पर सवार देखे गए थे। फरासखाना पुलिस स्टेशन के सामने लगे कैमरे में उनकी मौजूदगी दर्ज होने के बाद उनकी तलाश भी तेजी से हो गई थी।

chat bot
आपका साथी