पूनम पांडे को माफ कर सकते हैं, वैदिक को नहीं: उद्धव

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 01:59 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 01:44 AM (IST)
पूनम पांडे को माफ कर सकते हैं, वैदिक को नहीं: उद्धव

मुंबई। हाफिज सईद-वेदप्रताप वैदिक की मुलाकात को लेकर सरकार के रुख पर शिवसेना बिफर गई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय में कहा, 'वैदिक देशद्रोही हैं। सरकार इस मामले से पल्ला झाड़ ले, यह बर्दाश्त नहीं होगा। वैदिक को पाकिस्तान ही भेज दिया जाना चाहिए।'

उद्धव ने लिखा, 'प्रसिद्धि पाने के तरीके ढूंढने वाली पूनम पांडे को आप एक बार माफ कर सकते हैं। लेकिन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से मिलकर उससे कृतज्ञता से चर्चा करने वाले को माफ नहीं किया जा सकता। वे हिंदुस्तानी पासपोर्ट पर इस्लामाबाद गए। उन्होंने सभी को अंधेरे में रखकर सईद से मुलाकात की। उन पर सरकार को कठोर कार्रवाई चाहिए। असल में वैदिक को पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमान में बैठाकर फिर इस्लामाबाद भेज देना चाहिए। यही देश की इच्छा है।' उद्धव ने लिखा, 'ऐसे मामलों में सरकार पल्ला झाड़ ले, यह बर्दाश्त नहीं होगा। अगर ऐसे पत्रकार को आजाद छोड़ दिया तो कल को कोई भी उठ खड़ा होगा। और दाऊद, टाइगर मेमन, हाफिज सईद को बिरयानी परोसेगा।'

वैदिक के फोन कॉल की जांच हो: कांग्रेस

कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि वैदिक की सईद से मुलाकात किसने कराई। मुलाकात से पहले और बाद में वैदिक ने किस-किस से फोन पर बात की, इसकी भी जांच होनी चाहिए। कमलनाथ ने कहा, 'सरकार इस मुद्दे पर फंस गई है। इसलिए वह पर्दा डालकर इसे रफा-दफा करने की कोशिश में है।'दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि इस मुद्दे के बहाने सरकार क्या कश्मीर मुद्दे पर यू-टर्न लेना चाह रही है। नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए उद्धव ने कहा कि देश में अपनी सरकार आई है। नरेंद्र भाई के हाथ में सत्ता आने से देश में सुधार हो रहा है। दूसरी ओर राज्य का हाल खराब हो रहा है। राज्य के किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों और आदिवासियों की शिवसेना से अपेक्षा बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी