बीच सफर में डिब्बों को छोड़ भागा इंजन

मध्य प्रदेश के बीना से चलकर रतलाम की ओर जाने वाली ट्रेन में उस समय यात्रियों में हड़कंप मच गया जब ट्रेन की कपलिंग खुल गई और इंजन बिना डिब्बों के ही सरपट दौड़ा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 02:10 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 02:37 AM (IST)
बीच सफर में डिब्बों को छोड़ भागा इंजन
बीच सफर में डिब्बों को छोड़ भागा इंजन

नईदुनिया, शाजापुर। मध्य प्रदेश के बीना से चलकर रतलाम की ओर जाने वाली ट्रेन में उस समय यात्रियों में हड़कंप मच गया जब ट्रेन की कपलिंग खुल गई और इंजन बिना डिब्बों के ही सरपट दौड़ा। कपलिंग खुलने से इंजन आगे और डिब्बे पीछे रह गए। इसके चलते ट्रेन करीब एक से सवा घंटे देरी से चली।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को बीना से निकली ट्रेन की सुबह 9.30 बजे चांचोड़ा के समीप बिजनीपुरा गांव के आसपास कपलिंग खुल गई। इंजन कुछ दूर आगे पहुंचा। जैसे ही पायलट को जानकारी हुई इंजन को पीछे ले जाकर फिर से कपलिंग से डिब्बों को जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन आगे के सफर के लिए चली।

आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी