बुलेट ट्रेन के जमाने में 'स्लो ट्रेन '

श्योपुर से सबलगढ़ के लिए चलने वाली नैरोगेज ट्रेन में रक्षाबंधन के मद्देनजर बुधवार को इतनी भीड़ रही कि लोगों को छत पर भी बमुश्किल बैठने की जगह मिल पाई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2016 06:13 AM (IST)
बुलेट ट्रेन के जमाने में 'स्लो ट्रेन '

श्योपुर/ग्वालियर। श्योपुर से सबलगढ़ के लिए चलने वाली नैरोगेज ट्रेन में रक्षाबंधन के मद्देनजर बुधवार को इतनी भीड़ रही कि लोगों को छत पर भी बमुश्किल बैठने की जगह मिल पाई।

432 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 2500 से ज्यादा यात्री सवार थे। एक दिन पहले ही इस ट्रेन का इंजन नहर पुल पर खराब होने की वजह से यात्रियों को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारकर गंतव्य तक पहुंचाया गया था।

chat bot
आपका साथी