निलंबित आईएएस कर्णावत ने पीएम से लगाई मदद की गुहार

भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित आईएएस अफसर शशि कर्णावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Dec 2016 03:58 AM (IST) Updated:Mon, 19 Dec 2016 04:06 AM (IST)
निलंबित आईएएस कर्णावत ने पीएम से लगाई मदद की गुहार

भोपाल [ ब्यूरो ]। भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित आईएएस अफसर शशि कर्णावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित अफसरों को प्रताडि़त किया जा रहा है। झूठे प्रकरणों में फंसाकर बर्खास्त कराने की कार्रवाई हो रही है। कुछ दिनों पहले आईएएस अफसर रमेश थेटे को पद से हटाकर बिना विभाग का अधिकारी बनाकर बैठा दिया गया है।

कर्णावत ने आरोप लगाए कि कई अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति बना रखी है। इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग भी उठाई। मालूम हो कि कर्णावत की बर्खास्तगी का मामला केंद्र सरकार के समक्ष विचाराधीन है।

भोपाल सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त

सुप्रीम कोर्ट: व्यापमं की हार्ड डिस्क से नहीं हुई छेड़छाड़

chat bot
आपका साथी