दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन सतर्क, इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी में सुरक्षा प्रबंधों की होगी जांच

Delhi Coaching Centre Deaths incident इंदौर जिला प्रशासन दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे से सबक लेते हुए बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं की जांच कराएगा। इसके लिए एक दल का भी गठन किया जाएगा जिसमें पुलिस नगर निगम अग्नि सुरक्षा और विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
Updated: Tue, 30 Jul 2024 08:37 PM (IST)
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन सतर्क, इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी में सुरक्षा प्रबंधों की होगी जांच
दिल्ली की घटना के बाद प्रशासन जांच के लिए गठित करेगा दल।

HighLights

  1. कमिश्नर-कलेक्टर कोचिंग बेसमेंट की करेंगे जांच
  2. बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सीएम ने भी दिए थे निर्देश

जागरण न्यूज नेटवर्क, इंदौर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन शहर में बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं की जांच कराएगा।

दल का किया जाएगा गठन

इसके लिए एक दल का भी गठन किया जाएगा, जिसमें पुलिस, नगर निगम, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।  यह दल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा। यह दल जीवन सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। वहीं, समय पर व्यवस्थाएं नहीं करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दल में शामिल होंगे कई अधिकारी

वहीं, दिल्ली हादसे के बाद सबक लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए दल जल्द गठित कर कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई। दल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय होंगे। इसमें एसडीएम, एसीपी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।

इस बैठक में कलेक्टर ने अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देने पर भी जोर दिया।

सीएम ने दिया था सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम तीन छात्रों की डूबकर हुई मौत को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बेसमेंट में जलभराव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन युवकों की असामयिक मृत्यु दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य भर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करें।

यह भी पढ़ेंः

MP News: बेसमेंट में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की होगी जांच, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश