मप्र में मैगी प्रतिबंधित करने पर फैसला आज

मध्यप्रदेश सहित देशभर में मैगी बिकेगी या नहीं इसका फैसला गुरुवार को होगा। इस संबंध में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया [एफएसएसएआई] की सेंट्रल एडवायजरी कमेटी ने सभी राज्यों के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त की बैठक बुलाई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2015 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2015 12:37 AM (IST)
मप्र में मैगी प्रतिबंधित करने पर फैसला आज

भोपाल [नप्र]। मध्यप्रदेश सहित देशभर में मैगी बिकेगी या नहीं इसका फैसला गुरुवार को होगा। इस संबंध में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया [एफएसएसएआई] की सेंट्रल एडवायजरी कमेटी ने सभी राज्यों के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त की बैठक बुलाई है। बैठक में राज्यों से आई रिपोर्ट के आधार पर मैगी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि दिल्ली, केरल और उत्तराखंड राज्य ने बतौर सावधानी अपने यहां मैगी पर अस्थायी प्रतिबंध लगा रखा है।

मप्र सरकार 8 दिन से मैगी की रिपोर्ट का इंतजार में बैठी है। राज्य सरकार स्तर पर मैगी पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने को लेकर अब तक विचार तक नहीं हुआ है। स्थिति स्पष्ट न होने के कारण मप्र में आज भी मैगी बिक रही है।

रिपोर्ट आने पर फैसला

डॉ.नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भोपाल से 3 और इंदौर से 3 सैंपल लेकर लैब को भेजे हैं, रिपोर्ट निगेटिव आती है तो मैगी पर रोक लगाएंगे। अस्थायी तौर पर रोक की जरूरत महसूस नहीं हुई। एक दिन बाद तो रिपोर्ट आ ही जाएगी।

chat bot
आपका साथी