शिवराज के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस

व्यापमं मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने विधानसभा अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने के विरोध में बुधवार को सदन के भीतर और बाहर धरना दिया। कांग्रेसी विधायकों ने गर्भगृह में आधे घंटे तक धरना देकर नारेबाजी की।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2015 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2015 02:20 AM (IST)
शिवराज के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस

भोपाल [ब्यूरो]। व्यापमं मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने विधानसभा अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने के विरोध में बुधवार को सदन के भीतर और बाहर धरना दिया। कांग्रेसी विधायकों ने गर्भगृह में आधे घंटे तक धरना देकर नारेबाजी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे सहित कांग्रेसी विधायक सदन के द्वार पर आकर बैठ गए।

विधानसभा परिसर के मुख्यद्वार की सीढिय़ों पर कटारे, अजय सिंह, बाला बच्चन, मुकेश नायक, विक्रम सिंह नाती राजा, इमरती देवी, जीतू पटवारी, तरण भनोत, उमंग सिंघार और आरिफ अकील सहित अनेक सदस्य एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान वे लोग मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, व्यापमं के खेल में मामा-मामी जेल में जैसे नारे भी लगाते रहे। कटारे ने कहा कि बीजेपी विधायक द्वारा सदन के भीतर चप्पल दिखाई जा रही है। सीएम का इस्तीफा ही उनकी एक सूत्री मांग है, इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

अजय सिंह ने कहा कि सीएम यदि पाक-साफ हैं, तो इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे, जब तक शिवराज हैं व्यापमं की जांच प्रभावित हो रही है। जांच ठीक से तभी हो पाएगी जब वह इस्तीफा देंगे। इसके पूर्व विधानसभा की लॉबी में भी विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी चलती रही। इधर दोनों दलों के विधायकों ने सदन की कार्यवाही न चलने के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।

जनता का नुकसान

*कांग्रेस की वजह से विस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई, इससे जनता का नुकसान हुआ।- उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा मंत्री

कांग्रेस का व्यवहार अमर्यादित।

*सदन में कांग्रेस का व्यवहार अमर्यादित रहा, वह रणछोड़ की तरह भाग रही है। बीजेपी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेसी सदन में मुद्दों पर चर्चा से बचते रहे।- लाल सिंह आर्य, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री।

लोकतंत्र की हत्या

*बीजेपी को अहंकार हो गया है, सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि सदन ठीक से चलाएं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है- जीतू पटवारी, विधायक कांग्रेस।

लड़ाई जारी रहेगी

*हमारी लड़ाई जारी रहेगी, व्यापमं के मुद्दे पर अब हम जनता के बीच जाकर आंदोलन करेंगे। व्यापमं मामले में दिग्विजय सिंह की याचिका पर सीबीआई की जांच हुई है- जयवद्र्धन सिंह, विधायक कांग्रेस।

chat bot
आपका साथी