Kerala HC के चीफ जस्टिस की महाकालेश्वर मंदिर में बिगड़ी तबीयत, उज्‍जैन के अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई को मंगलवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीक्षित को मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें उज्जैन हार्ट केयर अस्पताल ले जाया गया।

By AgencyEdited By: Prateek Jain Publish:Tue, 16 Apr 2024 03:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 03:45 PM (IST)
Kerala HC के चीफ जस्टिस की महाकालेश्वर मंदिर में बिगड़ी तबीयत, उज्‍जैन के अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई की महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। (फाइल फोटो)

पीटीआई, उज्‍जैन। केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई को मंगलवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दीक्षित को मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें उज्जैन हार्ट केयर अस्पताल ले जाया गया।

उज्जैन हार्टकेयर अस्पताल के डॉ. चिराग देसाई ने बताया,

केरल एचसी सीजे जस्टिस आशीष देसाई को उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि केरल उच्च न्यायालय के चीफ जस्‍टिस  सुबह-सुबह भगवान के दर्शन के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, लेकिन बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें मंदिर में चिकित्सा सहायता दी गई और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें - 

Lok Sabha Election 2024: नामांकन के लिए 24 हजार रुपए के चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, आधे घंटे तक गिनते रहे मतदानकर्मी

'तुम्हें शर्म नहीं आती, ऐसी हरकत पर चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए', वकील पर क्यों झल्ला उठे हाईकोर्ट के जज?

chat bot
आपका साथी