यादव की पिटाई की जांच हो : कांग्रेस

एडीजी इंटेलिजेंस राजीव टंडन को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने पुलिसकर्मियों द्वारा जानबूझकर यादव को टारगेट कर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं की मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच हो।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 02:40 AM (IST)
यादव की पिटाई की जांच हो : कांग्रेस
यादव की पिटाई की जांच हो : कांग्रेस

भोपाल [ ब्यूरो ]। कटनी के हवाला कांड व एसपी गौरव तिवारी के तबादले के विरोध प्रदर्शन में सोमवार को राजधानी में पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा।

डीजीपी की अनुपस्थिति में एडीजी इंटेलिजेंस राजीव टंडन को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने पुलिसकर्मियों द्वारा जानबूझकर यादव को टारगेट कर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं की मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच हो। मालूम हो कि यादव का इलाज राजधानी के निजी अस्पताल में चल रहा है। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक सचिन यादव, विनोद डागा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी