गजभिए के खिलाफ वारंट जारी कराने की तैयारी

भोपाल/सागर [ब्यूरो]। सागर विश्वविद्यालय भर्ती घोटाले में मोस्ट वांटेड पूर्व कुलपति प्रो एनएस गजभिए न

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 06:31 AM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 02:56 AM (IST)
गजभिए के खिलाफ वारंट जारी कराने की तैयारी

भोपाल/सागर [ब्यूरो]। सागर विश्वविद्यालय भर्ती घोटाले में मोस्ट वांटेड पूर्व कुलपति प्रो एनएस गजभिए ने फिर सीबीआई के नोटिस की अनदेखी कर दी। वे पांचवीं बार भी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए। सीबीआई अब उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी कराने की तैयारी में जुट गई है।

कानपुर में उनके घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करके लौटी सीबीआई टीम ने उन्हें हाजिर होने के लिए नोटिस दिया था लेकिन वह नहीं पहुंचे। भर्ती घोटाला, कम्प्यूटर खरीदी और निर्माण कार्यो में हुई अनियमितताओं को लेकर सीबीआई को गजभिए से पूछताछ करना है। मामले में छह अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। लेकिन गजभिए सीबीआई के सवालों से बचने की कोशिश में लगे हैं। इसके पूर्व भी वह दो बार सीबीआई के नोटिस को ठुकरा चुके हैं।

उधर सूत्रों का कहना है कि प्रो. गजभिए को कई मामलों में नोटिस दिया गया है, जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें अलग-अलग तारीखों को बुलाया जा रहा है। एक मामले में कम से कम दो से तीन बार नोटिस देने का नियम है। गजभिए के इस रवैए के बाद सीबीआई गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकती है।

chat bot
आपका साथी