पांच सालों में सिब्बल की संपत्ति हुई तिगुनी

दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल की संपत्ति में पिछले पांच सालों में करीब तीन गुना का इजाफा हुआ है। गुरुवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्र में सिब्बल व उनकी पत्नी प्रोमिला की कुल चल-अचल संपत्ति 114 करोड़ बताई गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Mar 2014 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 21 Mar 2014 02:13 PM (IST)
पांच सालों में सिब्बल की संपत्ति हुई तिगुनी

नई दिल्ली। दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल की संपत्ति में पिछले पांच सालों में करीब तीन गुना का इजाफा हुआ है। गुरुवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्र में सिब्बल व उनकी पत्नी प्रोमिला की कुल चल-अचल संपत्ति 114 करोड़ बताई गई है।

2009 में यह आंकड़ा 38 करोड़ था। उनके पास 15 करोड़ रुपये की बैंक डिपोजिट है। इसके अलावा साढ़े चार किलो सोना व एक करोड़ से अधिक मूल्य की अन्य कीमती धातुएं बैंक लॉकर में हैं। प्रोमिला के नाम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक घर है जिसकी बाजार कीमत 28 करोड़ है। सिब्बल ने करीब 17 संपत्तियों में पैसा निवेश कर रखा है।

बेटे के लिए चिदंबरम ने मैदान छोड़ा

chat bot
आपका साथी