मां ने मोदी को दिया देश सेवा का आशीर्वाद

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। आमचुनाव में भाजपा को रिकार्ड बहुमत दिलाने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी मां से मिलने पहुंचे तो हीराबा ने उन्हें देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। मां ने कहा गुजरात की तरह अब भारत माता की सेवा करो। इससे पहले हीराबा ने मोदी के माथे पर तिलक लगा मुंह मीठा कराया।

By Edited By: Publish:Fri, 16 May 2014 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 May 2014 02:47 AM (IST)
मां ने मोदी को दिया देश सेवा का आशीर्वाद
मां ने मोदी को दिया देश सेवा का आशीर्वाद

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। आमचुनाव में भाजपा को रिकार्ड बहुमत दिलाने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी मां से मिलने पहुंचे तो हीराबा ने उन्हें देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। मां ने कहा गुजरात की तरह अब भारत माता की सेवा करो। इससे पहले हीराबा ने मोदी के माथे पर तिलक लगा मुंह मीठा कराया।

लोकसभा चुनाव के रुझान से परिणाम भाजपा व राजग के पक्ष में आना तय होने के बाद मोदी करीब दोपहर 12 बजे अपने सरकारी आवास से निकले तथा गांधीनगर में ही सेक्टर 22 में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रह रही मां हीराबा के आशीर्वाद लेने पहुंचे। मोदी ने घर पहुंचते ही मां के पैर छूए, हीराबा ने मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। इससे पहले हीराबा ने रोज की तरह सुबह जल्दी उठकर पूजा अर्चना की तथा तुलसी को जल चढाया उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ टीवी पर चुनाव परिणाम देखने बैठ गई। करीब 12 बजकर 10 मिनट पर मोदी मां के पास पहुंचे आते ही उन्होंने मां के चरण स्पर्श किए। मां ने उनके माथे पर तिलक लगाया तथा मुंह मीठा कराया। परिवार के बच्चों ने भी इस मौके पर मोदी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

मोदी के छोटे भाई पंकज ने बताया कि मां हीराबा ने मोदी से कहा कि गुजरात की तरह ही वे अब भारत माता की सेवा कर देश का विकास करें। पंकज ने कहा कि भाजपा व राजग को देश ने पूर्ण बहुमत दिया है इससे विकास तेजी से होगा। दूसरे भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी खासियत काम को लेकर उनकी कर्मठता व लगन है। गुजरात में किए गए विकास से देश के लोगों में नरेंद्र भाई के प्रति एक विश्वास व उम्मीद पैदा हुई तथा जनता ने उन्हें एक विकास पुरुष के रूप में देखा। पिछले दस वर्ष में कांग्रेस व यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार, महंगाई तथा बेरोजगारी के कारण जनता त्रस्त हो गई थी, युवा बेकारी के दंश से उबरना चाहते थे।

पढ़ें : 1984 के बाद की तस्वीर, गठबंधन के आगे नहीं मजबूर होगी सरकार

मां के साथ मोदी की सेल्फी

लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के पैर छुए। इस मौके पर मोदी ने अपने मोबाइल से मां के साथ अपनी एक सेल्फी (खुद से खुद की फोटो) ली और उसे ट्विटर पर पोस्ट किया।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने लिखा, मां से आशीर्वाद लिया। सेल्फी में उनकी मां मुस्कुरा रही हैं और अपने बेटे को आशीर्वाद दे रही हैं। उनका दायां हाथ मोदी के सर पर है।

chat bot
आपका साथी