मोदी के बयान के बाद अपना भाषण तैयार करते हैं मुलायम

आजकल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का सुबह टहलना बंद है। अमूमन चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक भूख दिन के भोजन का हरण कर लेती है। उनका दो-तीन किलो वजन भी कम हो गया है। मुलायम कहते हैं कि इससे फुर्ती बनी रहती है। सपा प्रमुख मोदी के ताजा बयानों को देख अपना भाषण तैयार करते हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 09:35 AM (IST)
मोदी के बयान के बाद अपना भाषण तैयार करते हैं मुलायम
मोदी के बयान के बाद अपना भाषण तैयार करते हैं मुलायम

लखनऊ [दिलीप अवस्थी]। आजकल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का सुबह टहलना बंद है। अमूमन चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक भूख दिन के भोजन का हरण कर लेती है। उनका दो-तीन किलो वजन भी कम हो गया है। मुलायम कहते हैं कि इससे फुर्ती बनी रहती है। सपा प्रमुख मोदी के ताजा बयानों को देख अपना भाषण तैयार करते हैं।

अभी भी काफी हद तक अपने दम पर सपा का चुनावी अभियान संचालित करने वाले 75 वर्षीय 'नेताजी' को अपने-आपको फिट रखना कहीं ज्यादा जरूरी हो चला है। बिना किसी सहारे के मंच पर चढ़ना-उतरना, समर्थकों की भीड़ में उसी पुराने तेवर में रहना और आम जनता को अपनी बढ़ती उम्र का एहसास न होने देना संभवत: उनके जोशीले भाषण से कम अहमियत नहीं रखता है। उनकी सुबह शुरू होती है देसी नाश्ते के साथ। चाहे चने-जौ की रोटी-सब्जी हो या फिर दलिया। हां, साथ में मट्ठा जरूर होना चाहिए। फिर पूरा दिन पानी पर कटता है, बशर्ते उनके चार्टर्ड फ्लाइट की अटेंडेंट कॉफी पीने का अधिक इसरार न करे तो। कॉफी के साथ एक-दो बिस्किट और रास्ते भर ढेर सारी राजनीतिक बातें। आज के दौर में जब नेता बड़ी-बड़ी पीआर कंपनियों से अपने भाषण लिखवाते हैं, मुलायम अपना भाषण खुद तैयार करते हैं। साथ में होता है भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हाल के भाषणों का प्रिंट आउट। रास्ते भर रह-रहकर वह मोदी के भाषणों को पढ़कर कहीं-कहीं रेखांकित करते चलते हैं। किसी भी कम उम्र नेता की तरह मुलायम दिन में दो से तीन जनसभाओं को संबोधित करते हैं। इस चुनाव के दौरान कुल 90 सभाएं करने का उनका लक्ष्य है। मुलायम हेलीकॉप्टर में बार-बार याद दिलाए जाने के बावजूद कुछ भी खाने को तैयार नहीं होते। यात्राओं के दौरान हल्की झपकियां और फिर अचानक से अपनी पुरानी हो चली राडो घड़ी पर नजर डालते नेताजी बार-बार कह उठते हैं, 'अरे भाई देर क्यों हो रही है..।' फिर कुछ राजनीतिक बातें करते-करते कहते हैं 'बस, चुनाव बाद टहलना फिर से शुरू हो जाएगा।'

पढ़ें : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर बरसे मुलायम

chat bot
आपका साथी