जगन के पास 343 करोड़ रुपये की संपत्ति

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को कडप्पा के पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में जगन ने 343 करोड़ रुपये से ज्यादा की अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। हालांकि, उनके पास खुद की कोई कार या अन्य वाहन नहीं हैं। जगन ने हलफनामे में अपनी मां की संपत्ति की जानकार

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:54 AM (IST)
जगन के पास 343 करोड़ रुपये की संपत्ति
जगन के पास 343 करोड़ रुपये की संपत्ति

कडप्पा। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को कडप्पा के पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में जगन ने 343 करोड़ रुपये से ज्यादा की अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। हालांकि, उनके पास खुद की कोई कार या अन्य वाहन नहीं हैं। जगन ने हलफनामे में अपनी मां की संपत्ति की जानकारी नहीं दी है।

वाईएसआर प्रमुख ने हलफनामे में अपने खिलाफ लंबित मुकदमों का भी ब्योरा दिया है। इसमें हैदराबाद की सीबीआइ कोर्ट में दर्ज मामले भी शामिल हैं। जगन के पास 313 करोड़ की चल तथा 30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जगन की पत्नी भारती के पास 57 करोड़ रुपये की चल और 14 करोड़ की अचल संपत्ति है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में जगन को 2.63 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

पढ़ें : ईडी ने जब्त की जगन से जुड़ी 143 करोड़ की संपत्ति

chat bot
आपका साथी