मतदान रोकने को नक्सलियों ने किया उत्पात

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही इसके बहिष्कार की धमकी दे रहे नक्सलियों ने गुरुवार को मतदान के तीसरे चरण में हिंसक उत्पात किया। नक्सल प्रभावित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में कई जगह धमाके व सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई। बिहार के मुंगेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंडमाइंस में धमाके से दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हैं। प्रदेश में दो दिन पहले औरंगाबाद जिले में भी नक्सली धमाके में तीन जवान शहीद हो गए थे।

By Edited By: Publish:Thu, 10 Apr 2014 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 01:16 AM (IST)
मतदान रोकने को नक्सलियों ने किया उत्पात
मतदान रोकने को नक्सलियों ने किया उत्पात

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क] लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही इसके बहिष्कार की धमकी दे रहे नक्सलियों ने गुरुवार को मतदान के तीसरे चरण में हिंसक उत्पात किया। नक्सल प्रभावित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में कई जगह धमाके व सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई। बिहार के मुंगेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंडमाइंस में धमाके से दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हैं। प्रदेश में दो दिन पहले औरंगाबाद जिले में भी नक्सली धमाके में तीन जवान शहीद हो गए थे।

मुंगेर में सुबह चुनावी ड्यूटी के लिए जा रहे सीआरपीएफ जवानों के वाहन पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस के जरिये धमाका किया। हवेली खड़गपुर अनुमंडल के गंगटा -जमुई मुख्य पथ के गंगटा जंगल में विस्फोट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। जख्मी जवानों को हवेली खड़गपुर लाया गया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया। डीआइजी ने बताया कि भीमबांध सीआरपीएफ कैंप के 131 बटालियन के जवान खड़गपुर की ओर आ रहे थे। तभी नक्सलियों ने लैंडमाइंस धमाके के साथ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सीआरपीएफ जवान छपरा निवासी रवींद्र कुमार राय (40) व बेंगलूर निवासी सोने गौरा (45) शहीद हो गए। इसके अलावा अशोक बसेरा (जमुई), राघवेंद्र सिंह (उत्तर प्रदेश), विश्वनाथ (उत्तर प्रदेश), धर्मात्मा कुमार सिंह (आरा), रामपाल (उत्तर प्रदेश), विक्रम सिंह (उत्तर प्रदेश), धर्मपाल (हरियाणा), मनोज यादव (हाजीपुर) जख्मी हो गए। घायल जवान विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के समय कुछ जवान वाहन पर सवार थे जबकि कुछ पैदल चल रहे थे। जवाबी कार्रवाई पर नक्सली अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले। गंभीर रूप से घायल चार जवानों को हेलीकॉप्टर से पटना लाया गया। इसके अलावा जमुई और नवादा लोकसभा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग व अन्य सुरक्षा कारणों से 22 मतदान केंद्रों पर वोट नहीं डाले जा सके। लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में बने अस्थायी बीएमपी कैंप को नक्सलियों ने धमाके से ध्वस्त कर दिया। यहां रुके बीएमपी-14 के जवान मतदान कराने जमुई चले गए थे। गया लोकसभा क्षेत्र से भी आठ केन बम बरामद किए गए।

झारखंड के लातेहार जिले के बरुआडीह में नक्सलियों ने दो स्थानों पर सात विस्फोट किए और दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई। गुमला जिले के चैनपुर स्थित बामदा में भी नक्सलियों ने विस्फोट किया और पुलिस को लक्ष्य कर गोलियां चलाई। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने चतरा जिले के राजपुर थानांतर्गत सहोर विद्यालय से चार लैंड माइंस व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कन्या माध्यमिक विद्यालय से एक लैंड माइंस बरामद किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के 10 पोलिंग बूथों पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसमें एक जवान घायल हुआ। प्रदेश के सुकमा, दंडेवाड़ा व नारायणपुर जिले से 15 आइईडी व तीन प्रेशर बम बरामद हुए। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने एक मतदानकर्मी को गाड़ी से खींचकर पीटा और चार ईवीएम में आग लगा दी। जबकि मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।

chat bot
आपका साथी