प्रचार थमते ही आगे की रणनीति बनाने में जुटे मोदी, संघ प्रमुख से मिले

पिछले कई महीने से पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार थमते ही नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। झंडेवालान स्थित संघ म

By Edited By: Publish:Sat, 10 May 2014 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 11 May 2014 08:02 AM (IST)
प्रचार थमते ही आगे की रणनीति बनाने में जुटे मोदी, संघ प्रमुख से मिले
प्रचार थमते ही आगे की रणनीति बनाने में जुटे मोदी, संघ प्रमुख से मिले

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले कई महीने से पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार थमते ही नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। झंडेवालान स्थित संघ मुख्यालय में बैठक के दौरान मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चुनाव में मिले भारी जनसमर्थन व राज्यों से मिल रही जमीनी रिपोर्ट की जानकारी दी।

लगभग दो घंटे चली इस मुलाकात के दौरान चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में मोहन भागवत समेत भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले व कृष्ण गोपाल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वैसे संघ इस मुलाकात को औपचारिक शिष्टाचार बता रहा है, लेकिन चुनाव के पहले भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी को देखते हुए इस बैठक को अहम माना जा रहा है। दो दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नागपुर में मोहन भागवत से मुलाकात की थी और नई सरकार में पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बड़ी भूमिका सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। माना जा रहा है कि संघ की ओर से मोदी को सरकार बनाने के लिए जरूरी सभी कदम उठाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।

गौरतलब है कि इस चुनाव में संघ पूरी तरह से मोदी के साथ खड़ा रहा। संघ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया था।

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म कर दिल्ली पहुंचे मोदी सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने पहुंचे। बाद में मोदी ने ट्वीट किया, 'चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद लेने आया। चुनाव प्रचार शुरू होने के पहले भी उनसे मिला था। उनसे मिलना हमेशा विशेष होता है।'

वाजपेयी से मिलने के बाद मोदी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर पहुंचे, जो बनारस में प्रचार कर शाम को ही लौटे थे। थोड़ी देर गुफ्तगू करने के बाद मोदी संघ कार्यालय गए और संघ के नेताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही मोदी ने ब्लॉग लिखकर जनता का आभार जताया।

पढ़ें: राजनाथ ने दिए संकेत बनारस नहीं छोड़ेंगे मोदी

chat bot
आपका साथी