मुगालता न पालें मोदी, बागपत में नहीं घुस पाएंगे: अजित

रालोद मुखिया और केंद्रीय उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा, वह छप्पन इंच का सीना होने का मुगालता न पालें। यह तो पहलवानों की धरती है, यहां पर छप्पन इंच के सीना वालों की कमी नहीं है। बृहस्पतिवार को रालोद के गढ़

By Edited By: Publish:Thu, 13 Mar 2014 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Mar 2014 11:55 PM (IST)
मुगालता न पालें मोदी, बागपत में नहीं घुस पाएंगे: अजित

बागपत, जागरण संवाददाता। रालोद मुखिया और केंद्रीय उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा, वह छप्पन इंच का सीना होने का मुगालता न पालें। यह तो पहलवानों की धरती है, यहां पर छप्पन इंच के सीना वालों की कमी नहीं है।

बृहस्पतिवार को रालोद के गढ़ छपरौली में पहली चुनावी जनसभा में छोटे चौधरी नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। मुजफ्फरनगर दंगों के लिए सपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि ये सांप्रदायिक दंगे नहीं, बल्कि समाजवादी दंगे थे। रालोद मुखिया अपने पूरे रंग में थे। मैदान में उमड़ी भीड़ से गदगद गुलाल से सराबोर छोटे चौधरी ने कहा कि जो नजारा दिख रहा है, वह बेहतर परिणाम देगा। इसके बाद उनके निशाने पर नमो रहे। कहा कि, भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी मोदी ने गोरखपुर में कहा था कि उनका छप्पन इंच का सीना है। यह तो पहलवानों की धरती है, यहां पर तो छप्पन इंच के सीना वालों की कमी नहीं है। पहले तो वह बागपत में ही घुस नहीं पाएंगे और अबकी बार रालोद उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबक सिखा देगा।

छोटे चौधरी ने कहा, आरक्षण का लाभ मुझे और मंच पर बैठे लोगों को नहीं मिलेगा। इसके असली हकदार आप लोग और आपकी आने वाली पीढ़ी है। करीब बीस मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा, सपा पर निशाना साधने के साथ मुस्लिमों, युवाओं और महिलाओं के सम्मान और सरोकार की रालोद की नीति की याद दिलाई। अजित ने पूर्व मंत्री कोकब हमीद के पुत्र अहमद कोकब को अपने संबोधन के दौरान साथ रखा और भाई बताया।

लोकसभा चुनाव से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी