आधुनिक इमारतों के साथ कस्बों को देखने के लिए प्राग है बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन

यूरोप में चेक रिपब्लिक का प्राग अपनी भव्यता और ऐतिहासिक विरासत की वजह से टूरिस्टों के बीच पॉप्युलर हॉलीडे डेस्टिनेशन है। हर साल यहां तकरीबन 40 लाख टूरिस्ट आते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:00 AM (IST)
आधुनिक इमारतों के साथ कस्बों को देखने के लिए प्राग है बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन
आधुनिक इमारतों के साथ कस्बों को देखने के लिए प्राग है बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन

फ्रेंड्स के साथ देश से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चेक रिपब्लिक के कैपिटल और बहुत ही खूबसूरत प्राग घूमने जाएं। जहां आधुनिक इमारतों के साथ-साथ पुराने कस्बे भी देख सकते हैं। और तो और यहां आप क्रूज, ट्रेडिशनल फूड के साथ प्राग कैसल, द जॉन लेनन वॉल और चार्ल्स ब्रिज का भी आनंद ले सकते हैं।

यूरोप में चेक रिपब्लिक का प्राग अपनी भव्यता और ऐतिहासिक विरासत की वजह से टूरिस्टों के बीच पॉप्युलर हॉलीडे डेस्टिनेशन है। हर साल यहां तकरीबन 40 लाख टूरिस्ट आते हैं। प्राग सैलानियों को घूमने के साथ-साथ और भी कई एक्टिविटीज का मौका देता है। शिल्पकारी, कलाकारी, शांत हरे-भरे पार्क, देशी बीयर, खाने-पीने की चीजें और शॉपिंग सब कुछ एक ही जगह मिल जाता है। यहां ऐतिहासिक महलों, इमारतों और चर्चों की भरमार है। एक से बढ़कर एक स्थापत्य शैली और नक्काशी आपको देखने को मिल जाएगी। ऐसे में पुरातात्विक चीजों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए तो यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

चार्ल्स ब्रिज पर रात का नजारा

वाल्टवा नदी को ओल्ड टाउन और लेसर टाउन से चार्ल्स ब्रिज ही आपस में जोड़ता है। प्राग के किले की रात में जलती लाइट्स को यहां से निहारकर अनूठी अनुभूति होती है।

प्राग किले की खूबसूरती 

यह किला शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है। सदियों पुरानी इमारत भी आज भी वैसी की वैसी बनी हुई है। इसमें शाही महल, कैथेड्रल, चर्च, मठ, टॉवर, घुड़शाला और नक्काशीदार संकरी गलियां आपको देखने को मिलेंगी।

प्राग की अन्य खासियत 

1. 600 वर्ष पुराने चार्ल्स ब्रिज से आप सनराइस और सनसेट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

2. 11 वीं सदी में बना पाउडर टॉवर, जो प्राग का प्रवेश द्वार है। इसका उपयोग 17वीं सदी के दौरान गन पाउडर स्टोर करने के लिए होता था। इसी वजह से इसका नाम पाउडर टॉवर पड़ा।

3. ओल्ड न्यूसिनागॉगे नामक जगह एक यहूदी क्वॉर्टर है और यूरोप का बहुत ही पुराना उपासना स्थल भी।

 

chat bot
आपका साथी