Travel With Pets: अपने पेट्स के साथ कैसे कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें सारे नियम!

Travel With Pets अगर आप भी अपने पेट्स के साथ ट्रेवल प्लान करने की सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे के कुछ नियमों को जान लें। और पेट्स के साथ सफर करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2022 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2022 09:03 AM (IST)
Travel With Pets: अपने पेट्स के साथ कैसे कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें सारे नियम!
Travel With Pets: अपने पालतू जानवर के साथ ट्रेन में करें सफर, जानें सारे नियम!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travel With Pets: अगर आपको जानवरों से प्यार है, या आपके पास पालतू जानवर, तो आप समझते होंगे कि उनके साथ ट्रिप प्लान करना कितना मुश्किल होता है। कई लोग अपने पालतू जानवरों को क्रेच या रिश्तेदारों के यहां छोड़ कर चले जाते हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो ट्रेन या प्लेन की जगह सड़क से सफर करते हैं, ताकि पेट्स को भी साथ में ले जाया जा सके।

क्या आप जानते हैं कि उनको छोड़कर जाने से आप जितना मायूस हो जाते हैं, पालतू जानवर भी उतना ही परेशान हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप भी अक्सर अपने पेट्स के साथ यात्रा पर जानें कि सोचते हैं, तो क्यों न ट्रेन से सफर किया जाए। जी हां, भारतीय रेल कुछ कोच में पेट्स को ले जाने की अनुमति देता है। ट्रेन से अपने पेट के साथ ट्रेवल करना न सिर्फ सुक्षित है बल्कि सस्ता और आरामदायक भी है।

इन नियमों का करना होगा पालन: ध्यान रखें कि एसी स्लीपर कोच, सेकेंड क्लास कोच और एसी चेयर कार कोच में पालतू जानवरों की अनुमति नहीं होती। इसलिए आपके पास यात्रा के सिर्फ दो विकल्प रह जाते हैं। या तो आप फर्स्ट क्लास एसी का टिकट बुक करें, इसमें दो ऑप्शन होते हैं, 4 सीट्स का या दो सीट का। एक बार आपका टिकट कंफर्म हो जाए, तो अपने टिकट की कॉपी लें और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी को एक आवेदन पत्र लिखें। इससे आपको केबिन या कूप ही दिया जाएगा। यह पालतू जानवर के मालिक की ज़िम्मेदारी है कि वे उनके लिए कॉलर और चेन ले जाएं। साथ ही उनके लिए खाना और पानी भी रखें। सुनिश्चित करें कि आपके पालतू जानवर को सभी वैक्सीन लगी हों और उसका कार्ड साथ रखें। अगर संभव हो तो पशु चिकित्सक से अपने पालतू जानवर का फिटनेस प्रमाण पत्र भी ले लें। प्रस्थान समय से लगभग 4 घंटे पहले आपको अपने केबिन की पुष्टि मिल जाएगी। एक बार आपके केबिन या कूप की पुष्टि हो जाने के बाद, प्रस्थान से कम से कम 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचें। फिर पार्सल कार्यालय जाएं और उन्हें अपने टिकट, अपने पालतू जानवर का फिटनेस प्रमाणपत्र और टीकाकरण कार्ड दिखाएं। अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, अपना टिकट और एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना याद रखें। फिर, संबंधित अधिकारियों से आपके पालतू जानवर को बुक करने का अनुरोध करें; इसके बाद, वे आपके पालतू जानवर का वजन करेंगे, जिसके बाद पार्सल शुल्क लगाया जाएगा। अपने पालतू जानवरों के लिए खाना और पानी, और कुछ ट्रीट्स रखना न भूलें ताकि उन्हें पूरी यात्रा में व्यस्त रखा जा सके। ध्यान रखें कि कई पालतू जानवर सफर के दौरान थोड़ा तनाव में रहते हैं, जिसकी वजह से वे कुछ खाते या पीते नहीं। बीच में जो स्टेशन्स आएं, उन पर आप उन्हें घुमा सकते हैं। ताकि वे दूसरे यात्रियों के सामने ट्रेन के अंदर की गंदगी न करें।Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी