IRCTC Madhdya Pradesh Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मध्य प्रदेश घूमने का मौका, सस्ते में कर सकते हैं यहां की सैर

IRCTC Madhdya Pradesh Tour Package पहाड़ों और बीच से अलग हटकर अगर आप किसी सुकून वाली डेस्टिनेशन पर जाकर वेकेशन एंजॉय करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश एक अच्छा डेस्टिनेशन है। आईआरसीटीसी लेकर आया है यहां घूमने का शानदार मौका। जानें पूरी डिटेल्स।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 08:27 AM (IST)
IRCTC Madhdya Pradesh Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मध्य प्रदेश घूमने का मौका, सस्ते में कर सकते हैं यहां की सैर
IRCTC Madhdya Pradesh Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मध्य प्रदेश टूर पैकेज

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Madhdya Pradesh Tour Package: मध्य प्रदेश, भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आप धार्मिक, ऐतिहासिक यात्राओं से लेकर एडवेंचर, वाइल्डलाइफ सेंचुरी तक लगभग हर एक चीज़ का मजा यहां आकर ले सकते हैं। मानसून के बाद से यहां का मौसम घूमने के एकदम अनुकूल हो जाता है। तो अगर आप बीच या पहाड़ों वाली डेस्टिनेशन्स घूमकर बोर हो चुके हैं, तो आपको यहां का प्लान बनाना चाहिए। आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही शानदार टूर पैकेज, जिसमें आपको मिलेगा यहां की कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका। तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।  

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Heritage of Madhya Pradesh

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- ग्वॉलियर, खजुराहो, ओरछा

मिलेगी यह सुविधा-

1. आने-जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।

2. इस पैकेज में आपको केवल ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। लंच और डिनर का भुगतान आपको खुद करना पड़ेगा।

3. घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

4. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,050 रुपए चुकाने होंगे।

2. दो लोगों को 15,380 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 11,560 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड के साथ 8,460 रुपए और बिना बेड के 7,680 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

Explore the heritage of Madhya Pradesh & explore iconic destinations with IRCTC's train tour package. For details, visit https://t.co/KXO2hDJkWB @AmritMahotsav #AzadiKiRail— IRCTC (@IRCTCofficial) September 20, 2022

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी