देवी दुर्गा के नाम पर रखे गए हैं इन मशहूर शहरों के नाम, जानें यहां की खास बातें

श्रीनगर में श्रीदेवी मंदिर जिन्हें लक्ष्मी देवी भी कहा जाता है. इनके नाम पर ही श्रीनगर का नाम रखा गया है.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 10:23 AM (IST)
देवी दुर्गा के नाम पर रखे गए हैं इन मशहूर शहरों के नाम, जानें यहां की खास बातें
देवी दुर्गा के नाम पर रखे गए हैं इन मशहूर शहरों के नाम, जानें यहां की खास बातें

नवरात्रि शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकल पड़े हैं. अगर आप नवरात्रि में कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आपको हम ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका नाम देवी दुर्गा के नाम पर रखा गया है. आप चाहें तो अपने नजदीकी शहर में घूमने जा सकते हैं. 

चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ में मां चंडी देवी का प्राचीन मंदिर है, जिसके नाम पर चंडीगढ़ का नाम रखा गया है. 

आप यहां रॉक गार्डन, रोज गार्डन, सुखना लेक जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

मुंबई 

मुंबई का नाम मुंबा देवी पर रखा गया है. जिन्हें कई जगह पर महा अम्बा देवी मंदिर भी कहा जाता है. 

आप यहां पर हाजी अली दरगाह, सिद्धिविनायक मंदिर, कमला नेहरू पार्क जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. 

त्रिपुरा 

त्रिपुरा में त्रिपुरा सिन्दूरी देवी का प्राचीन मंदिर है, जिनके नाम पर इस शहर का नाम पड़ा है. आप यहां कुमारघाट, अमर पुर, मेलाघर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. 

श्रीनगर

श्रीनगर में श्रीदेवी मंदिर जिन्हें लक्ष्मी देवी भी कहा जाता है. इनके नाम पर ही श्रीनगर का नाम रखा गया है. आप यहां डल झील, चश्मे शाही, ट्यूलिप गार्डन, परि महल पर घूम सकते हैं. 

नैनीताल 

 

नैना देवी मंदिर के नाम पर नैनीताल का नाम रखा गया है. यहां आप नैनीताल झील, नैनादेवी टेम्पल, सत्तल जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.  

chat bot
आपका साथी