Home decor Tips: आर्टिफिशियल लाइटिंग के सही इस्तेमाल लगा सकते हैं घर की सुंदरता में चार-चांद

Home decor Tips घर का मेकोवर करने में लाइटिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है। तो आर्टिफिशियल लाइट्स से कैसे सजाएं अपना घर जानेंगे एक्सपर्ट से।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:00 AM (IST)
Home decor Tips: आर्टिफिशियल लाइटिंग के सही इस्तेमाल लगा सकते हैं घर की सुंदरता में चार-चांद
Home decor Tips: आर्टिफिशियल लाइटिंग के सही इस्तेमाल लगा सकते हैं घर की सुंदरता में चार-चांद

नेचुरल लाइटिंग के साथ-साथ आर्टिफिशियल लाइटिंग का संतुलित और कलात्मक इस्तेमाल घर की सुंदरता में चार-चांद लगाने में आपकी मदद कर सकता है। घर में कौन-सी लाइट कहां लगाई जानी चाहिए, बता रही हैं इंटीरियर डिज़ाइनर नताशा सिंह।

जनरल या एंबिएंट लाइटिंग

घर को सूरज की रोशनी-सा जगमग दिखाने के लिए एंबिएंट लाइटिंग इस्तेमाल की जाती है। पहले ट्यूब लाइट्स के ज़रिये घरों में यह जगमग रहती थी, लेकिन अब फॉल्स सीलिंग के साथ-साथ कंसील्ड और कोव लाइट्स ने इनकी जगह ले ली है। एंबिएंट लाइट्स का  महत्वपूर्ण हिस्सा शेंडेलियर तो लंबे समय से घर की सुंदरता को बढ़ा रहा है।

आसान टिप्स

बेडरूम में स्ट्रिंग लाइट्स और शियर कर्टेंस लगाकर बड़ी सरलता से सुंदर, ड्रीमी-सा माहौल बनाया जा सकता है। आमतौर पर सभी घरों में फायरप्लेस नहीं होते, लेकिन यदि आप घर में फायरप्लेस लगा रहे हैं तो उसे किसी एक्सेंट या टेक्सचर्ड वॉल पर लगाने से उसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।

टास्क लाइटिंग

यह किसी खास काम से जुड़ी जगहों पर लगाई जाती है। जैसे किचन काउंटर पर काउंटर लाइट्स, डाइनिंग टेबल या बार काउंटर पर पेंडेंट लाइट्स, स्टडी टेबल पर टेबल लैंप या फ्लोर लैंप आदि। टास्क लाइटिंग हमेशा वैकल्पिक होनी चाहिए यानी जब ज़रूरत हो तभी इन्हें ऑन किया जाए।

एक्सेंट लाइटिंग

घर का डिज़ाइन, स्टाइल और मूड सेट करने के लिए एक्सेंट  लाइटिंग सबसे अच्छा विकल्प है। एक्सेंट लाइटिंग में ज़्यादातर लोग स्पॉट लाइट्स का प्रयोग करते हैं, लेकिन अप लाइट्स भी बहुत सुंदर लगती हैं। खासतौर से कॉरिडोर्स की दीवारों, किसी एक्सेंट वॉल, पौधों या कुछ खास फीचर एलिमेंट्स जैसे कृत्रिम फाउंटेन आदि पर फोकस करती अप लाइट्स इन चीज़ों की खूबसूरती बढ़ाती हैं। स्पॉट लाइट्स न सिर्फ वॉल आर्ट या स्कल्प्चर्स पर फोकस करने के लिए अच्छा विकल्प हैं, बल्कि इनसे टेक्सचर्ड या एक्सेंट वॉल पर सुंदर पैट्न्र्स भी बनाए जा सकते हैं ।

डेकोरेटिव लाइटिंग

सजावटी कैंडल्स, कैंडल स्टैंड्स, फायरप्लेस, स्ट्रिंग लाइट्स आदि डेकोरेटिव लाइट्स की श्रेणी में आते हैं। ये लाइट्स न तो किसी स्पेस को बहुत ज़्यादा रोशन करती हैं और न ही किसी अन्य चीज़ को हाईलाइट। इसलिए आप इन्हें एक्सेसरीज़ की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर से कैंडल्स लगाकर किसी भी कमरे की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/minimalist-dining-living-room-design_5524297.htm#page=1&query=house+lights+decoration&position=1

chat bot
आपका साथी