घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो महिलाएं रात में बिल्‍कुल न करें ये काम

घर की सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं बहुत जतन करती हैं, मगर हो सकता हैं ये गलतियां कर बैठती हों।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 05 Jan 2017 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 04:59 PM (IST)
घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो महिलाएं रात में बिल्‍कुल न करें ये काम
घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो महिलाएं रात में बिल्‍कुल न करें ये काम

वैसे तो कहा जाता है महिलाएं घर की लक्ष्‍मी होती हैं और शादी के बाद जिस घर जाती हैं उस घर से उनकी किस्‍मत जुड़ जाती है। मगर ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार कुछ ऐसेे काम हैं जिन्‍हें महिलाओं को रात के समय में नहीं करना चाहिए। इससे उनकी भी किस्‍मत बदल सकती है और घर की भी।

ये वो काम हैं, जिन्‍हें रात में न करें

-सूर्यास्त के बाद महिलाओं को किसी के घर दूध, दही, नमक, तेल और प्याज लेने नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन में बाधाएं आती हैं और कष्टों का सामना करना पड़ता है।

-ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, महिलाओं को सोने से पहले अपने बालों को नहीं धोना चाहिए। ऐसा करना हानिकारक हो सकता है।

-महिलाओं को रात में किचन में झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए। इससे घर पर हमेशा लक्ष्मी का वास होता है। घर में हमेशा वैभव, सम्पन्नता और शांति आती है।

ये काम करेेंगी तो मिलेगा फायदा

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की महिलाओं को हफ्ते में एक बार रात को सोने से पहले घर के सभी कमरों में थोड़ा-थोड़ा सेंधा नमक या काला नमक पेपर पर रखकर फर्श के ऊपर रख देना चाहिए। इसके बाद सुबह उठकर सबसे पहले बिना किसी से बात किए उसे घर से बाहर फेंक देना चाहिए। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

-रात को सोने से पहले अपने घर की झाडू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में छिपा कर रख दें। इससे धन लाभ होगा।

-रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। जबकि खाली बाल्टी घर में तनाव और चिंता लेकर आती है।

chat bot
आपका साथी