Pregnancy fashion tips: खूबसूरत लम्हों के लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स

प्रेग्नेंसी के दौरान भी बरकरार रखना है अपने स्टाइल का जलवा तो टाइट कपड़े पहनकर फीगर हाइटाइट करने की जगह उन आउटफिट्स को दें जगह जो हैं स्टाइल और कंफर्ट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 12:02 PM (IST)
Pregnancy fashion tips: खूबसूरत लम्हों के लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स
Pregnancy fashion tips: खूबसूरत लम्हों के लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स

गर्भावस्था बेशक एक नए और खुशनुमा सफर की शुरूआत होती है लेकिन इसके साथ ही महिलाएं और भी कई समस्याओं से दो-चार होती हैं। जिसमें से एक है अपने फीगर को लेकर परेशान रहना। उन्हें लगता है लगातार बदलते शरीर के साथ उनका स्टाइल और फैशन भी गायब होता जाएगा। तो ऐसा नहीं है प्रेग्नेंसी के बाद आप आसानी से एक्सरसाइज और योग की मदद से वापस से स्लिम-ट्रीम फीगर पा सकती हैं और जहां तक बात स्टाइल की है तो बदलते फैशन के दौर में इस सिचुएशन में भी आप अपने फैशन और स्टाइल को आसानी से रख सकती हैं कायम। 

ट्रॉय करें ये स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स

1. अंपाइन लाइन मैक्सी

हर महीने बढ़ते बेबी बंप पर बहुत ही आसानी से फिट हो जाती है यह मैक्सी ड्रेस। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसे आप अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं। बस ध्यान रहे इसका फैब्रिक चिपकने की बजाए स्मूथ और फ्लोई हो।

2. ऑर्गेनिक कॉटन का अनारकली कुर्ता

अनारकली कुर्ता भी प्रेग्नेंसी के दौरान पहना जाने वाला कंफर्टेबल आउटफिट है। किसी फंक्शन में इस दौरान शामिल होना है तो इसे पहनना रहेगा बेस्ट।

3. लूज पलाजो-टी शर्ट

कैजुअल आउटिंग के लिए या घर में भी इस आउटफिट को कैरी किया जा सकता है।

4. एसीमिट्रिकल मैटर्निटी ड्रेस

प्रेग्नेंसी के दौरान फ्रेंड्स के साथ आउटिंग का प्लान बन रहा है जिसमें आपको लंबे समय तक कंफर्टेबल रहने के साथ स्टाइलिश भी नजर आना है तो इस तरह की ड्रेस चुनें।

5. लिनेन स्ट्रेट कुर्ता-सलवार

एक लाइन में कहा जाए तो बेस्ट आउटफिट। जिसे आप हर एक मौके पर कॉन्फिडेंटली कर सकती हैं कैरी।

6. मैटर्निटी जींस- लॉन्ग टॉप

बदलते फीगर में अपनी पुरानी जींस को एडजस्ट करने की जगह मैटर्निटी जींस पहनना ज्यादा बेहतर च्वॉइस है। कंफर्ट के लिए आप इसके साथ लॉन्ग टॉप करें टीमअप।

7. ज्यूल्ड नेकलाइन वाली कॉफ्तान ड्रेस

कॉफ्तान ड्रेस स्मार्ट और स्टाइलिश ऑप्शन है। इसे भी आप आउटिंग या फंक्शन में फैशनेबल लुक के लिए कर सकती हैं कैरी।

8. फ्लोरल प्रिंट्स वाली लिनेन शीथ ड्रेस

फ्लोरल है एवरग्रीन प्रिंट, तो इस प्रिंट में लिनेन शीथ ड्रेस पहनकर लगें खूबसूरत और स्टाइलिश।

विशेष टिप्स

1. प्रेग्नेंसी के दौरान स्लिपर्स, फ्लैट ग्लैडिएटर्स, कोल्हापुरी चप्पल और फैब्रिक शूज जैसे कंफर्टेबल फुटवेयर्स पहनने चाहिए।

2. वाइब्रेंट कलर्स और मध्यम आकार वाले बैग कैरी करें। बैग में ज्यादा सामान न रखें। जिससे इसे कैरी करना आसान हो।

3. जूलरी कम से कम पहनें। छोटे इयररिंग्स, फंकी बैंगल्स, हल्की चेन आदि पहन सकती हैं।

4. कोबाल्ट ब्लू, पीकॉक ग्रीन, लेमन येलो जैसे वाइब्रेंट कलर्स चुनें।

5. फैब्रिक जो भी फैब्रिक चुनें वो स्किन पर रफ नहीं होना चाहिए। 

6. ऊपर से लेकर नीचे तक एक ही रंग पहनें। जो आपको लंबा दिखाता है और आपकी चौड़ाई छुपाता है।

7. टॉप्स, ड्रेसेज़, गाउन्स या जंपसूट्स, खिंचने वाले फ्लोई फैब्रिक्स खरीदें जिन्हें आप बाद में भी इस्तेमाल कर सकें।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/young-pregnant-woman-relaxing-park-outdoors_7947220.htm#page=4&query=pregnancy&position=42

chat bot
आपका साथी