Milk Face Pack: स्किन में कुदरती निखार लाना चाहती हैं तो दूध का फेस पैक लगाइए, जानिए फेस पैक की रेसिपी

Milk Face Pack विटामिन और खनिजों से परिपूर्ण दूध हमारी स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। दूध स्किन की सभी समस्याओं का समाधान करता है। दूध का फेस पैक आपकी स्किन में निखार लाएंगा साथ ही स्किन के विकारों को भी दूर करेगा।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 03:56 PM (IST)
Milk Face Pack: स्किन में कुदरती निखार लाना चाहती हैं तो दूध का फेस पैक लगाइए, जानिए फेस पैक की रेसिपी
स्किन में निखार लाना चाहती हैं तो दूध का फेस पैक इस्तेमाल करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। दूध को संपूर्ण आहार कहा जाता है ये जितना हमारी बॉडी के लिए जरूरी है उतना ही हमारी स्किन के लिए भी इसके करिश्माई फायदें है। खूबसूरत त्वचा पाने का मतलब यह नहीं है कि हजारों रूपयें कॉस्मेटिक प्रोडक्स पर खर्च करें। आप बिना पैसे खर्च किए भी सिर्फ अपने किचन की चीजों से भी अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं। जी हां, यहां हम किचन की सबसे जरूरी चीज दूध की बात कर रहे है, विटामिन और खनिजों से परिपूर्ण दूध हमारी स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। प्राचीन काल से कई संस्कृतियों में दूध स्नान करने का चलन था, क्यों दूध स्किन की सभी समस्याओं का समाधान करता है।

दूध का फेस पैक आपकी स्किन में निखार लाएंगा साथ ही स्किन के विकारों को भी दूर करेगा। आइए जानते है कि ड्राई स्किन से लेकर ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए दूध का फेस पैक कैसे तैयार करें और खिली-खिली त्वचा पाएं।

ड्राई स्किन के लिए दूध और शहद फेस पैक

यदि आपकी स्किन बहुत शुष्क है तो आप दूध और शहद का फेस पैक इस्तेमाल करें। ये पैक स्किन को साफ करके मॉइश्चुराइज करेगा।

सामग्री:

2 बड़े चम्मच कच्चे दूध

1 टेबलस्पून हनी

रुई

विधि:

एक कटोरे में, दूध लें। इसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। रूई का उपयोग करके अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगा रहने दें, फिर इसे पानी से वॉश कर लें।

ऑयली स्किन के लिए दूध और मुल्तानी मिट्टी का पैक

स्किन अधिक ऑयली है तो ये पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद है इसे बनाने के लिए सामग्री:

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच दूध

विधि:

एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी लें।

इसमें दूध मिलाएं और चिकना होने तक चलाएं।

अपना चेहरा वॉश करें और फिर इसे सुखा लें।

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

इसे पोंछने के लिए एक गीले तोलिए का उपयोग करें और अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

संवेदनशील स्किन के लिए फेस पैक

संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए दूध और केले का फेस पैक परफेक्ट होता है। दूध में लैक्टिक एसिड हाइपरपिग्मेंटेशन से लड़ने में मदद करता है जबकि केला में मौजूद विटामिन ए आपको नरम, पौष्टिक और चमकती त्वचा देता है।

सामग्री:

1 पका हुआ केला

दूध, आवश्यकता अनुसार

विधि:

एक कटोरे में, केला लें और इसके गूदे को अच्छी तरह फेट लें।

इसका गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसमें पर्याप्त दूध मिलाएं।

पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

इसे 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

बाद में इसे अच्छी तरह से वॉश करें।

                    Written By : Shahina Noor 

chat bot
आपका साथी