पार्टी में चाहिए ग्लैमरस लुक, तो दिन और रात के हिसाब से करें मेकअप

पार्टीज का मौसम है। आप भी कुछ अलग अंदाज में दिखाना चाहती होंगी। तो फिर दिन और शाम की पार्टी के लिए हो जाइए तैयार मेकअप के इन बेसिक टिप्स को फॉलो कर।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 08:00 AM (IST)
पार्टी में चाहिए ग्लैमरस लुक, तो दिन और रात के हिसाब से करें मेकअप
पार्टी में चाहिए ग्लैमरस लुक, तो दिन और रात के हिसाब से करें मेकअप

बसंत का मौसम बहुत ही सुहावना होता है जब नेचर के साथ मूड भी बहुत अच्छा होता है। ऐसे में अगर आप फ्रेंड्स के साथ पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं और वहां सबसे हटकर नजर आना चाहती हैं तो आउटफिट्स के साथ मेकअप के भी तौर-तरीकों पर भी जरा कर लें गौर। रात की पार्टी में जहां लाउड मेकअप चल जाता है वहीं दिन की पार्टी के लिए नेचुरल मेकअप बेस्ट होता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मेकअप के बेसिक टिप्स....

दिन के लिए ऐसा हो मेकअप

- सबसे पहले चेहरे पर क्लीजिंग मिल्क लगाएं और रूई की मदद से चेहरा साफ करें। फिर अपनी स्किन के अनुसार टोनर लगाएं। सबसे बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे स्किन की सॉफ्टनेस बनी रहे।

- अपनी स्किन की रंगत से मेल खाता फाउंडेशन ऊपर से नीचे और अंदर से बाहर की ओर लगाएं। गर्दन पर भी ठीक से लगाएं। फिर चीक बोंस क्रीम ब्लशर लगाएं जिससे चेहरा चमकदार हो जाए। आप बेबी पिंक या पीच शेड चुन सकती हैं।

- अपने कपड़ों या स्किन की रंगत से मेलकाता आईशैडो लगाएं। हल्का काजल और पलकों पर आई पेंसिल से पतली रेखा खींचें। फिर अपनी उंगली की टिप से हल्का फैलाएं जिससे रेखा अलग से नजर न आए। 

- मस्कारा का दो कोट जरूर लगाएं। आइलैशेज पर अंदर से बाहर की ओर फैलाते हुए लगाएं।

- शाम के लिए ऑरेंज, रेड, बेरी, मोव रंग की लिपस्टिक चुनें। क्रीमी मैट लिपस्टिक लगाएं फिर एक बार टिश्यू पेपर होठों के बीच रखकर दबाएं। दोबारा लिपस्टिक लगाएं। फिर होठों के बीचोंबीच हल्का लिप ग्लॉस लगाएं जिससे लिप्स आकर्षक नजर आएं।

शाम के लिए ऐसा हो मेकअप

- अपनी त्वचा की रंगत से मेल खाता फाउंडेशन चुनें। चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। चेहरे के उभार वाले हिस्से पर, जिसे आप खासतौर से उभारना चाहती हों, वहां थोड़े गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं।

- कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं, ऊपर से नीचे की ओर। चीक बोंस पर ब्लशर लगाएं। थोड़ा ब्लशर माथे और ठोढ़ी पर लगाएं जिससे अट्रैक्शन बढ़ेगा।

- आइब्रोज के थोड़ा नीचे हाइलाइटर लगाएं। हल्के शेड वाला आइशैडो पलकों पर लगाएं। जहां पलकें मुड़ती हैं वहां हल्का गहरा आइशैडो लगाएं। अच्छी तरह फैलाएं।

- नीचे की आइलैशेज के पास हल्का गहरा शैडो लगाएं। पतले ब्रश की सहायता से अच्छी तरह फैलाएं। बाहरी कोने से थोड़ा बाहर तक फैलाएं।

- ब्राउन कलर का काजल लगाएं। आइलाइनर से पतली और बारीक रेखा खीचें। मस्कारा का दो कोट लगाएं। चाहें तो कलर्ड मस्कारा लगा सकती हैं। डार्क लिपस्टिक लगाएं उस पर हल्की गोल्डेन डस्ट पाउडर लगाएं जो आपको देगा ग्लैमरस लुक।

chat bot
आपका साथी