फेस को बनाएं क्लिन एंड क्लियर इन घरेलू नुस्खों के साथ

फेस्टिवल सीज़न में खूबसूरत नजर आने के लिए मेकअप नहीं बल्कि घरेलू ट्रीटमेंट अपनाए। जिससे आपको मिलेगी लॉन्ग लॉस्टिंग क्लिन एंड क्लियर स्किन। जानेंगे इन घरेलू नुस्खों के बारे में...

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 10:00 AM (IST)
फेस को बनाएं क्लिन एंड क्लियर इन घरेलू नुस्खों के साथ
फेस को बनाएं क्लिन एंड क्लियर इन घरेलू नुस्खों के साथ

फेस्टिवल सीजन में स्किन पर एक भी स्पॉट या पिंपप्स आपके चेहरे की रौनक छीन सकते हैं। हर कोई अपना फेस क्लीन एंड क्लीयर रखना चाहता है। जानें कुछ होम रेमेडीज, जो आपके फेस को बनाएंगे पिंपल फ्री और ग्लोइंग भी।

नींबू का रस

नींबू को काटकर उसका रस निकाल लें और उसमें थोड़ा सा नमक और शहद मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें। 15 मिनट के लिए फेस पर लगाकर रखें औऱ सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

टमाटर करेगा हेल्प

दो चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं। 10 मिनट बाद दूध से मसाज कर पानी से धो लें। चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आएगी।

हल्दी का पेस्ट 

एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे पिंपल्स पर लगाएं। थोड़ी देर बार चेहरे को पानी से धो लें।

दूध और शहद का साथ

शहद को थोड़ी देर तक फेस पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करते हुए इसे हटा दें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए है बेहतरीन। इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद हल्का मसाज करते हुए धो लें। ग्लो आपको खुद नजर आएगा।

खीरे का रस

खीर स्किन को फ्रेश रखता है और साथ ही दाग-धब्बे भी दूर करता है। खीरे का रस कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर रखने के बाद चेहरे को धो लें। फर्क आपको खुद नजर आएगा।

गुलाब जल

स्किन को सॉफ्ट और क्लियर बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल भी रहेगा बेहतरीन। रात को सोने से पहले कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह फेस धोएं।  

chat bot
आपका साथी