Hariyali Teej: इस मौके पर हरे रंग के इन आउटफिट्स को पहनकर नजर आएं खूबसूरत और स्टाइलिश

Hariyali Teej 2020 सावन महीने में मनाई जाने वाली तीज कई मायनों में खास होती है। इस दिन घरों में पकवान बनाने के साथ ही महिलाएं संजती-संवरती भी हैं। जिसमें हरे रंग का है खास महत्व।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 10:32 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 10:32 AM (IST)
Hariyali Teej: इस मौके पर हरे रंग के इन आउटफिट्स को पहनकर नजर आएं खूबसूरत और स्टाइलिश
Hariyali Teej: इस मौके पर हरे रंग के इन आउटफिट्स को पहनकर नजर आएं खूबसूरत और स्टाइलिश

तीज की तैयारियों में मेहंदी लगाने, सोलह श्रृंगार करने और तरह-तरह के जायकेदार पकवान बनाने जितना ही जरूरी है अच्छे से खुद को तैयार करना और ये तैयारी बिना खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स के अधूरी है। बेशक इस बार कोरोना के चक्कर में उत्सव की रौनक थोड़ी कम देखने को मिलेगी लेकिन अच्छे से तैयार होकर हम खुद को तो अच्छा फील करा ही सकते हैं। 

सावन का महीना खुद को प्रकृति से जोड़ने का महीना होता है। इसलिए लोग हरा रंग पहन कर अपने आप को प्रकृति से जोड़ते हैं। सावन का दूसरा नाम ही हरियाली है। महिलाएं पूरे सावन भर हरी चूड़ियों के साथ हरे कपड़े भी पहनती हैं। हरा रंग सौभाग्य का रंग माना जाता है। सुहागिन महिलाएं हरी चूड़ियां पहनकर भोलेनाथ को प्रसन्न करती हैं और अपने सुहाग और परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। 

हरियाली तीज के मौके पर ये आउटफिट्स रहेंगे बेस्ट

साड़ी

जैसा कि हम सब जानते हैं साड़ी ट्रेडिशनल वेयर्स का सबसे पहला और एवरग्रीन ऑप्शन है। तो इस मौके पर हरे रंग के अलग-अलग शेड्स में अवेलेबल बनारसी, शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की साड़ियां पहनें जो हैं हर तरह से परफेक्ट। 

अनारकली

साड़ी के बाद दूसरा सेफ और बेस्ट ऑप्शन है अनारकली, जो हर एक बॉडी टाइप पर जंचता है। फ्लोरलेंथ हो या नीलेंथ, हर एक के साथ आप कर सकती हैं एक्सपेरिमेंट। बहुत ज्यादा हैवी फैब्रिक न हो तो बेहतर क्योंकि मौसम की वजह से कई बार अनकम्फर्टेबल फील होने लगता है।

स्कर्ट ब्लाउज

बहुत ही स्टाइलिश और कम्फर्टेबल आउटफिट है स्कर्ट, ब्लाउज। ऑल ओवर ग्रीन की जगह किसी एक ही ग्रीन रखें वरना लुक अच्छा नहीं लगेगा। या फिर स्कर्ट ग्रीन हो नहीं तो टॉप, लेकिन फिर भी अगर आप ये कॉम्बिनेशन पहनना चाह रही हैं तो शेड अलग रखें।

गरारा

हाल-फिलहाल ये आउटफिट भी महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड बॉटम और दुपट्टा यकीनन आपके लुक को बनाएगा गॉर्जियस। तो साड़ी, सूट से अलग कुछ स्टाइल ट्राय करना चाहती हैं तो गरारा है बेस्ट।

लहंगा

इस मौके पर लहंगा पहनने का आइडिया भी रहेगा अच्छा। मिक्स एंड मैच के साथ ही ओवरऑल लुक भी बिंदास होकर ट्राय करें। सोलह श्रृंगार करने के बाद पूरा लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

Pic credit- Pinterest

chat bot
आपका साथी