फूल खिले हैं कपड़ों में

समर सीजन में नए पैटर्न की डे्रस के बीच ट्रेंडी हैं फ्लोरल प्रिंट्स...

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:29 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:36 PM (IST)
फूल खिले हैं कपड़ों में
फूल खिले हैं कपड़ों में

समर ड्रेस में इन दिनों फ्लोरल प्रिंट्स खास फैशन में शुमार हैं। कैजुअल, इवनिंग वियर ही नहीं, बल्कि टे्रडिशनल और पार्टी वियर ड्रेसेज में युवतियां इन्हें खूब कैरी कर रही हैं। ये हर तरह की डे्रस में किसी भी ओकेजन में पहने जा रहे हैं। अपनी च्वाइस के अनुसार आप इन्हें किसी भी पैटर्न में आजमा सकती हैं।

सॉफ्ट टच और कूल लुक

एक निजी कॉलेज से प्रोफेशनल कोर्स कर रही दिव्या बताती हैं, ''इसे कैरी करने का मतलब ड्रेस का अलग अंदाज। इनकी अच्छी विशेषता है कि यह हर एज ग्रुप में जंचते हैं। डेली वियर से लेकर डिजाइनर च्वाइस तक में आपको इसके ढेरों अंदाज मिलेंगे और आप दिखेंगी भीड़ से अलहदा। यह बहुत ही कूल लुक बनाते हैं। मैं तो इन दिनों हर ड्रेस फ्लोरल प्रिंट पैटर्न में ट्राय कर रही हूं।''

विकल्प की कमी नहीं

पांडु नगर की ब्यूटी व फैशन एक्सपर्ट अनीता अवस्थी बताती हैं, ''फ्लोरल प्रिंट्स इस सीजन में भी हॉट हैं। गल्र्स के बीच जींस के साथ फ्लोरल प्रिंट्स शर्ट और सलवारें खूब पसंद की जा रही हैं। इन्हें आप जींस और प्लेन कुर्ती के साथ आजमा सकती हैं। इस सीजन में भी फ्लोरल प्रिंट्स छाए रहेंगे। ये सभी तरह की वेस्टर्न

डे्रसेज में भी सूट करते हैं, इसलिए इनकी मिनीज, लांग स्कट्र्स व मैक्सी वगैरह आराम से पहन सकती

हैं। इसमें कलर्स के ढेरों ऑप्शन हैं लेकिन कैरी करते समय यह जरूर देखें कि आपको किस तरह

का प्रिंट सूट करेगा।''

बहार है रंगों की

फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती हैं, ''फ्लोरल प्रिंट्स की बयार में ब्लैक व व्हाइट जैसे कलर्स की बहार इस बार भी है। दरअसल, फ्लावर्स के अधिसंख्य कलर्स इन्हीं के बेस पर खिलकर नजर आते हैं। व्हाइट बेस के साथ फ्लावर्स थोड़ा सॉफ्ट लुक भी देते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स के बेस में रेड, ग्रीन, यलो और पिंक के ऑप्शन भी आजमा सकती हैं। बस यह ध्यान रखें कि आपकी पर्सनॉलिटी में कौन सा कांबिनेशन फबेगा। पार्टी वियर में आपको इनके प्रिंट्स में सिक्विन वर्क भी मिलेगा। थे्रड वर्क के जरिए उभारे गए फ्लावर्स के साथ पर्ल और स्टोन इन दिनों चलन में है। आप सिल्क, साटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स पर भी फ्लोरल प्रिंट वर्क चूज कर सकती हैं।''

chat bot
आपका साथी