गर्मी में सांवले मर्दों को सलोना बनायेंगे ये स्‍टाइल टिप्‍स

अक्‍सर सांवली रंगत वाले पुरुषों को समझ नहीं आता कि वे गर्मी में किन बातों का ख्‍याल रखें ताकि वे स्‍टाइलिश और फैशनेबल दिखें। तो चलिए आज हम आपको कुछ टिप्‍स देते हैं जो आपका कन्‍फ्यूजन दूर कर देंगे।

By molly.sethEdited By: Publish:Wed, 10 May 2017 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 02:50 PM (IST)
गर्मी में सांवले मर्दों को सलोना बनायेंगे ये स्‍टाइल टिप्‍स
गर्मी में सांवले मर्दों को सलोना बनायेंगे ये स्‍टाइल टिप्‍स

सलाह नंबर एक: सबसे पहले अपने कपड़ों का चुनाव कैसे करें और कौन से रंग के कपड़े पहनें ये जानना जरूरी है। सफ़ेद रंग की शर्टस और टीशर्ट से बिल्‍कुल परहेज करें ये आपकी रंगत को और गहरा दिखाती हैं। हल्के हरे और हल्के पीले और लैमन कलर के कपड़े सांवले रंग पर काफी अच्छे लगते हैं। हल्‍की धारियों के साथ पेस्टल रंग भी ऐसी त्वचा पर काफी सूट करते हैं। 

सलाह नंबर दो: अगर आपको डार्क कलर पहनना पसंद हो तो काला, नेवी ब्लू और गाढ़ा भूरा रंग चुने ये आपको बेहद ग्रेसफुल दिखायेंगे। बेज और पेस्‍टल लाइट ब्‍लू भी आप ही के लिए बने हैं। 

सलाह नंबर तीन: खाकी शर्ट के साथ वार्म कलर की पैंटस कैरी करें। बेज और खाकी पैंटस पहनने की इच्‍छा हो तो उसके साथ लाइट ब्राउन या हल्‍के पीले रंग की शर्टस पहनें। 

सलाह नंबर चार: गर्मियों के मौसम में धूप से बचने के लिए चश्‍में काफी आवश्यक हैं, पर भूल कर भी चमकदार या सिल्वर कलर के फ्रेम वाले चश्‍में ना पहनें।  भूरे और काले रंग के चश्मे चुनें ये आपको स्‍टाइलिश लुक देंगे।

सलाह नंबर पांच: मर्द नए नए फैशन की कलाई घड़ी का शौक रखते हैं। अच्‍छा होगा कि इन्हें ऑकेजन और अपने कपड़ों के हिसाब से चुनें। काम के समय गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड घड़ी अच्‍छी लगती हैं। अगर स्पोर्ट्स वाच पहनना चाहते हैं तो सफ़ेद रंग की घड़ियाँ सबसे अच्छी रहेंगी।

chat bot
आपका साथी