परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये 3 हेयरस्टाइल

ऐसे 3 ग्लैमरस हेयर स्टाइल्स, जिनसे आपकी खूबसूरती निखर उठेगी।

By Sakhi UserEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 07:32 PM (IST)
परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये 3 हेयरस्टाइल
परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये 3 हेयरस्टाइल

किसी खास मौके पर सजने-संवरने का मजा ही कुछ अलग होता है। मेकअप से लेकर बालों के स्टाइल तक सब कुछ खास हो, इसका ध्यान तो हर लड़की रखती है। 

एब्सल्यूट हेयर स्टाइल

स्टेप 1 : शैंपू और कंडिशनर करने के बाद बालों पर कर्ल डिफाइनिंग लीव-इन क्रीम लगाएं।

स्टेप 2 : छोटे से ट्विस्टेड सेक्शन के साथ सूखे बालों को फैलाएं। गर्दन के पीछे बालों को इकट्ठा करें। पिन लगाते हुए बालों को सेट करें।

स्टेप 3 : इस सेक्शन को पिन्स से अच्छी तरह पिन अप करें। फ्रंट के बालों पर मांग निकालते हुए, पीछे की ओर ट्विस्टेड सेक्शन को सजाएं।

स्टेप 4 : हेयर स्टाइल की फिनिशिंग को और खूबसूरत बनाने के लिए स्पॉटलाइट क्रीम लगाएं।

साइड लूज हेयर स्टाइल लुक 4

स्टेप 1 : सबसे पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करना ज़रूरी है ताकि वे उलझें नहीं।

स्टेप 2 : सेंटर पार्टिंग करें। अब सभी बालों को साइड में ले जाकर लूज़ चोटी बनाएं।

स्टेप 3 : अब चोटी को अंदर की तरफ मोड़ें। ध्यान रखें कि चोटी ढीली बनी होनी चाहिए और इसे फोल्ड करते समय भी लूज़ फोल्ड ही करें। चित्र के अनुसार बनाने का प्रयास करें। अब स्टाइलिश क्लच लगाकर आकर्षक टच दें। इस हेयर स्टाइल पर पीछे की ओर फ्लॉवरी स्टीकर्स लगाना न भूलें।

स्टेप 4 : बाल फ्रिज़ी दिखें तो हेयर स्प्रे से सेट करें।

डबल बन हेयर स्टाइल   

स्टेप 1 : बालों को वॉश करने के बाद क्लाइमेट कंट्रोल एंटी फ्रीज़ लीव इन क्रीम अप्लाई करें।

स्टेप 2 : बालों को दो हिस्सों में बांट लें। इन्हें अच्छी तरह कॉम्ब करें। अब एक सेक्शन के बालों को लेकर क्राउन एरिया पर पोनी बनाएं। ऐसा दूसरे सेक्शन के बालों के साथ भी करें।

स्टेप 3 : क्राउन एरिया पर बनी पोनी को चेक करें कि दोनों एक समान हों। अब पोनी के बालों को हलका ट्विस्ट करते हुए रबरबैंड के पास ऐसे लपेटें कि जूड़ा बन जाएं। दूसरी तरफ भी ऐसा ही करें। बन के पास अच्छी तरह पिन अप करें ताकि बन खुले नहीं।

स्टेप 4 : हेयर स्प्रे कर बालों को सेट करें।

chat bot
आपका साथी