Monsoon Hair Rules: बारिश के मौसम में भी चाहिए खूबसूरत बाल, तो याद रखें ये 5 बातें

Monsoon Hair Rules बारिश का मौसम बालों को ऑयली बेजान और रूखा बनाने के लिए जाना जाता है। हवा में उमस की ज़्यादा मात्रा की वजह से बाल फ्रिज़ी भी हो जाते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:00 PM (IST)
Monsoon Hair Rules: बारिश के मौसम में भी चाहिए खूबसूरत बाल, तो याद रखें ये 5 बातें
Monsoon Hair Rules: बारिश के मौसम में भी चाहिए खूबसूरत बाल, तो याद रखें ये 5 बातें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Hair Rules: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश के मौसम ने गर्मी से राहत तो दी ही है, साथ ही इस तनावपूर्ण माहौल में मन को भी थोड़ा सुकून भी पहुंचाया है। एक तरफ ठंडी हवाएं, गीली मिट्टी की खुशबू और बारिश की बूंदें आपका दिल जीत रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उमस भरा मौसम आपके बालों की चमक भी छीन रहा है।  

बारिश का मौसम बालों को ऑयली, बेजान और रूखा बनाने के लिए जाना जाता है। हवा में उमस की ज़्यादा मात्रा की वजह से बाल फ्रिज़ी भी हो जाते हैं। लेकिन आप इस मौसम के मज़ें लें और अपने बालों की टेंशन न लें। बालों के लिए इन 5 टिप्स को आज़माएं:

1. कोरोना वायरस के इस दौर में घर से कम से कम बाहर निकलना ही बेहतर है। अगर आपको बाहर जाना पड़ता है, तो स्कार्फ, छाता, टोपी जैसी चीज़ साथ रखें, ताकि बाल सूखे और सुरक्षित रहें।  

2. मानसून में समय-समय पर हेयरकट करवाना न भूलें। समय पर ट्रिमिंग से आप दो मुंहें और रूखेपन से बालों को बचा सकती हैं।

3. बारिश के मौसम में ज़रूरी है कि अपने सिर और बालों को हमेशा साफ रखें। अपने बालों के मुताबिक शैम्पू का इस्तेमाल करें और स्कैल्प को भी अच्छी तरह साफ करें। शैम्पू के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल करना न भूलें। ये न सिर्फ आपके बालों को पोषण देता है, बल्कि बालों में जान भी डालता है।

4. बारिश के मौसम में ऐसा हेयरकट करवाएं, जिसमें बालों को सुलझाना मुश्किल न हो और फ्रिज़ी भी न हों। इसस मौसम में आप पोनीटेल, जूड़ा या चोटी बनाकर रखें।

5. मानसून के दौरान बढ़ती उमस से बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं। बालों को धोने के बाद माइक्रो-फाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें। इससे बाल कम टूटते हैं। अगर आपके बाल ज़्यादा उलझते हैं, तो इन्हें सीरम की मदद से सुलझाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी