क्रिसमस पर घर में बनाएं टेस्टी चॉकलेट फज कुकीज, बस इस आसान तरीके से करें तैयार

कुछ ही दिनों क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। ऐसे में लोग इस त्योहार की तैयारियों में लगा हुआ है। इस मौके पर लोग अक्सर एक-दूसरे के घर जाकर इसे सेलिब्रट करते हैं। अगर आप भी इस दिन के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो इस साल ट्राई करें टेस्टी चॉकलेट फज कुकीज

By Harshita SaxenaEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2023 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2023 03:55 PM (IST)
क्रिसमस पर घर में बनाएं टेस्टी चॉकलेट फज कुकीज, बस इस आसान तरीके से करें तैयार
क्रिसमस पर घर में बनाएं टेस्टी चॉकलेट फज कुकीज, बस इस आसान तरीके से करें तैयार

विधि : सबसे पहले मक्खन और चीनी को एक साथ अच्छे से फेंट लें।फिर पिघली हुई चॉकलेट डालें और फिर एक साथ मिलाएं।इसके बाद इसमें अंडे और वेनिला एसेंस डालें।अब तैयार मिश्रण को आटा, नमक, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर के साथ मिलाएं।इसके बाद इसमें चॉकलेट चिप्स डाल कर एक साथ मिक्स करें।अब 4.5 सेमी डायमिटर में सिलेंडर आकार में रोल करें और इसे फ्रीज करें।फिर इन सिलेंडर्स को 1 सेमी मोटे टुकड़ों में काटें और 180°c पर 10 मिनट तक बेक करें।अंत में परोसें और एक एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

chat bot
आपका साथी