ऐसे तैयार करें स्वादिष्टï केसर बासुंदी

By Edited By: Publish:Fri, 09 Sep 2016 02:51 PM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2016 02:51 PM (IST)
ऐसे तैयार करें स्वादिष्टï  केसर बासुंदी
ऐसे तैयार करें स्वादिष्टï केसर बासुंदी

विधि :

दूध को गरम करने रख दीजिये, दूध में उबाल आने के बाद, काजू, बादाम, केसर और नटमैग पाउडर डालकर मिला दीजिये, गैस धीमी कर दीजिये। धीमी गैस दूध को गाढ़ा होने तक पकाना है। दूध पर जैसे ही मलाई की परत आयेगी, उसे दूध में मिक्स कर दीजिये।

इस प्रोसेस को बार-बार दोहराते रहिये। जैसे ही मलाई कि परत आयेगी, उसे दूध में मिक्स कर दीजिये। इस तरह मलाई की परतों से दूध में मलाई के लच्छे बनाते जायेंगी और जब दूध गाढ़ा होता जायेगा।

जब दूध का एक तिहाई भाग रह जाये और दूध गाढ़ा दिखने लगे, तब दूध में चीनी और इलाइची पाउडर डाल कर मिला दीजिये और गैस से उतार लीजिये।

केसर बासुंदी तैयार है। केसर बासुंदी को फ्रिज में रखकर 2-3 दिन परोसा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी