Lohri 2019 Recipes: बनायें चिरौंजी मखाने की खीर

उत्सव आैर आंनंद के लिए Lohri Festival Recipes special में ट्रार्इ करें ये मीठी मीठी डिश मखाने चिरौंजी की खीर।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 10:02 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 01:23 PM (IST)
Lohri 2019 Recipes: बनायें चिरौंजी मखाने की खीर
Lohri 2019 Recipes: बनायें चिरौंजी मखाने की खीर

विधि :

बनाने में समय-40 मिनट

बनाने की विधि
भीगे हुए चिरौंजी का छिलका निकाल दें। बादाम को भी संभव हो तो छील कर टुकड़ों में कर लें। दूध को पैन में गर्म करके उसमें चिरौंजी डालें। अब मावे वाले गाढ़े दूध को उसमें मिलायें। केला को छीलकर उसे टुकड़ों में काट कर रख लें। शक्कर को हल्की आंच पर भून कर चिरौंजी और दूध के मिश्रण में मिला लें। अब अंत में एक प्लेट में खीर को परोसें और उस पर केले रखकर सजायें। इसके उपर आप मखाना, बादाम टुकड़ों और दूसरे ड्राई फ्रूट को भी रख सकती हैं। चिरौंजी मखाना खीर तैयार है।

ये भी पढ़ें इस मकर संक्रांति बनायें स्वादिष्ट तिल मावे की बाटी

chat bot
आपका साथी