होली स्पेशल: कांजी के वड़े

By Edited By: Publish:Tue, 07 Mar 2017 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 07 Mar 2017 11:49 AM (IST)
होली स्पेशल: कांजी के वड़े
होली स्पेशल: कांजी के वड़े

विधि :

उड़द की दाल को 6-7 घंटे भिगोकर बारीक पीस लें। मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें, कड़ाही में तेल गरम कर लें।

जब तेल गरम हो जाये तो इस मिश्रण को हथेली पर फैलाकर बड़े के आकार में बनाकर गरम तेल में तलकर सारी मिश्रण के वड़े तैयार कर लें। गरम तवे पर हींग डालकर एक छोटे मटके को उस पर उल्टा रख दें जिससे हींग की सुगंध मटके में चली जाये, अब मटके में गरम पानी भर दें। इसमें बारीक पिसी राई, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।

वड़ों को मटके में डालकर सूती कपड़ें से मटके का मुंह बंद कर दें। मटके को 3-4 दिन तक धूप में रखे जब पानी थोड़ा खट्टा हो जाये तो कांजी को कांच के गिलास में डालकर सर्व करें।

chat bot
आपका साथी