फेस्टिवल के मौके पर 'काजू-नारियल चकरी' की रेसिपी करें ट्राय, जानें बनाने की विधि

दिवाली के मौके पर मेहमानों को सर्व करने के लिए कुछ नमकीन बनाना है तो काजू-नारियल चकरी को कर सकते हैं ट्राय। ये रही इसकी आसान रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2022 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2022 03:00 PM (IST)
फेस्टिवल के मौके पर 'काजू-नारियल चकरी' की रेसिपी करें ट्राय, जानें बनाने की विधि
फेस्टिवल के मौके पर 'काजू-नारियल चकरी' की रेसिपी करें ट्राय, जानें बनाने की विधि

विधि :

- मीडियम आंच पर एक नॉनस्टिक कड़ाही रखें। इसमें पाइनएप्पल प्यूरी और चीनी पाउडर को अच्छी तरह चलाते हुए भूनें। पानी सूखने पर काजू पाउडर और नारियल का बुरादा मिलाकर लगातार चलाएं। मिश्रण जब कड़ाही छोड़ दें तो आंच बंद करके कड़ाही एक तरफ रख दें।
- मिश्रण हल्का ठंडा होने पर किसी ट्रे में एक पॉलीथिन शीट बिछाएं और उस पर हल्की सी चिकनाई लगाकर मिश्रण फैला दें। फिर इस पर दूसरी पॉलीथिन शीट रखकर आयताकार बेल लें।
- मिश्रण की जब एक इंच मोटी लेयर तैयार हो जाए, तो शीट हटा लें और उस पर फ्रूट जैम की परत लगा दें। अब मिश्रण को धीरे-धीरे रोल करें और उस पर एल्युमिनियम फॉयल लपेटकर फ्रिज में रख दें। 2-3 घंटे बाद फ्रिज से निकालकर फॉयल हटाएं और रोल पर नारियल का बुरादा लपेटकर पतले-पलते स्लाइस काट लें।

Pic credit- yummytummyaarthi/Pinterest

chat bot
आपका साथी