बनाएं स्वीट कॉर्न विथ पनीर

By Edited By: Publish:Wed, 31 May 2017 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 05:02 PM (IST)
बनाएं स्वीट कॉर्न विथ पनीर
बनाएं स्वीट कॉर्न विथ पनीर

विधि :

सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट कर रख लीजिए। टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को भी काटकर मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना कर तैयार करके रख लीजिए। साबुत मसालों को भी दरदरा करके पीस लीजिए। स्वीट कार्न भुट्टे को कद्दूकस करके उसकी क्रीम तैयार कर लीजिए। अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें पनीर डालें और हल्का ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिए।

अब पैन में फिर से तेल डालें और इसमें जीरा का तड़का लगाएं। इसके बाद साबुत हींग, साबुत दरदरे कुटे मसाले, हल्दी पाउडर, टमाटर हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डालें और सभी को तब तक भूनें जब तक तेल मसालों से अलग ना होने लगे। मसालों को 5 मिनट तक भुन जाने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे स मिक्स करें फिर इसमें स्वीट कॉर्न का क्रीम डाल कर इसे 2 से तीन मिनट तक चलाते रहें।
अब मसाले में आधा कप पानी डाल कर थोड़ी देर के बाद पनीर और आधा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर लें। सब्जी को बिल्कुल धीमी आंच पर दो मिनट तक पकने दें ताकि पनीर में सारे मसाले मिल जाएं। थोड़ी देर के बाद आंच बंद कर दें। लाजवाब स्वीट कॉर्न पनीर की सब्जी तैयार है। इसे नान, चावल या पराठे के साथ सर्व करें।

chat bot
आपका साथी