तिल पनीर टिक्का

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 03:58 PM (IST)
तिल पनीर टिक्का

विधि :

कॉटेज चीज के डेढ़-डेढ़ इंच के टुकड़े काट लें। इन टुकड़ों पर नमक, पीली मिर्च पाउडर व अदरक-लहसुन पेस्ट डाल कर 45 मिनट के लिए रख दें। इसमें से अतिरिक्त पानी बाहर निकल आएगा।

अब एक बड़ा बाउल लें। उसमें पनीर डालें। हाथ से मसलें। उसमें भुना चना पाउडर, बेसन, जीरा, धनिया पाउडर, नमक व जावित्री पाउडर मिलाएं। गीले पानी में भीगी सौंफ को उसमें मिला दें।

अब उसमें क्रीम मिला दें। इस मिश्रण में कॉटेज चीज के टुकड़े मिला दें और एक-दो घंटे के लिए मेरीनेट होने के लिए रख दें।

इन टुकड़ों को सीखों में पिरो लें व 15-20 मिनट तक तंदूर में पकाएं। पुदीने की चटनी के साथ परोंसे।

chat bot
आपका साथी