क्रीमी मेयो पास्ता

जब घर में बनाना हो रेस्टोरेंट जैसा पास्ता, तो कैसे तैयार करें इसकी सॉस और बाकी चीज़ें। जानते हैं इस रेसिपी द्वारा।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 08:40 AM (IST)
क्रीमी मेयो पास्ता
क्रीमी मेयो पास्ता

विधि :

एक पैन में पास्ता से तीन गुना पानी, आधी टीस्पून नमक, 1 टीस्पून तेल डालकर ब्वॉयल करें।पानी उबलने पर इसमें पास्ता डाल कर थोड़ी देर चलाते हुए पास्ता को पका लें।
उबले हुए पास्ता पानी निकाल लें और उसे ठंडे पानी से धोकर अलग रख लें।
कढ़ाई में बटर गर्म करें जब बटर मेल्ट हो जाए तब इसमें अदरक और सारी सब्जियां डालकर अच्छे से मिक्स करें और ढककर दो मिनट तक पका लें।
जब सब्जियां थोड़ी नरम हो जाएं तब इसमें क्रीम, मेयोनीज, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और चलाते हुए 1-2 मिनट तक पका लें।
फिर इसमें पास्ता डालकर मिक्स करें और चमचे से चलाते हुए 2 मिनट तक पका लें। ऊपर से इसमें नींबू का रस और हरा धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

chat bot
आपका साथी