बाजार से क्यों अब घर पर ही बनाएं 'पनीर स्टफ्ड मोमो'

घर पर बनाएं गर्मागर्म मोमो

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 04:29 PM (IST)
बाजार से क्यों अब घर पर ही बनाएं 'पनीर स्टफ्ड मोमो'
बाजार से क्यों अब घर पर ही बनाएं 'पनीर स्टफ्ड मोमो'

विधि :

मैदा में पानी डालकर आटा गूंथें।

फ्राइंग पैन में तेल डालकर हाथ से मसला हुआ पनीर और उबली हुई मटर डालने के बाद प्याज, हरी मिर्च और बाकी बचे मसालों को डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब पूरी के बराबर रोटी बेलें और पनीर की स्टफिंग भरकर हाथों से थोड़ा मोड़ दें। सभी मोमोज़ को ऐसे तैयार करें।

अब एक कुकर में पानी डालकर उसमें एक छलनी रखकर सभी मोमोज़ रखें और कुकर की सीटी निकालकर ढक्कन बंद कर दें। अगर आपके पास इडली स्टैंड या स्टीमर हो तो उसमें स्टीम करें।

करीब 10 से 15 मिनट तक मोमोज़ को स्टीम होने दें।

गर्मागर्म मोमोज़ को सॉस या गार्लिक चटनी के साथ सर्व करें।

chat bot
आपका साथी